दरअसल, केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी और जल शक्ति राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर को यह सूचना मिली थी कि केरल में एक व्यक्ति उंगलियां नहीं होने के कारण आधार के लिए नामांकन करने में असमर्थ है। इस पर उन्होंने निर्देश दिया कि उसका नामांकन सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं। (Divyango Ke liye Aadhaar Card)
मंत्री ने भेजी आधार केंद्रों को यह सलाह (Divyango Ke liye Aadhaar Card)
मंत्री श्री चन्द्रशेखर ने कहा, “सभी आधार सेवा केंद्रों को मानक सलाह भेजकर निर्देश दिया गया है कि सुश्री जोसीमोल पी जोस जैसे लोगों या धुंधली उंगलियों के निशान या इसी तरह की दिव्यांगता वाले अन्य लोगों को वैकल्पिक बायोमेट्रिक्स लेकर आधार जारी किया जाना चाहिए।” लाभों और सेवाओं तक डिजिटल रूप से सक्षम पहुंच सुनिश्चित करने की भारत सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप, यूआईडीएआई ने अपने नियमों में विशेष प्रावधान किया है और 1 अगस्त 2014 को बायोमेट्रिक अपवाद नामांकन दिशानिर्देश जारी किए। (Divyango Ke liye Aadhaar Card)
- यह भी पढ़ें : Honda Electric Bike Launch : मार्केट में होंडा की सॉलिड एंट्री, कम कीमत में आ रही इलेक्ट्रिक बाइक
नामांकन की बताई गई प्रक्रिया (Divyango Ke liye Aadhaar Card)
इन निर्देशों में उन व्यक्तियों के नामांकन की प्रक्रिया बताई गई है, जिनकी उंगलियां नहीं हैं, या जिनकी अंगुलियों का बायोमेट्रिक्स किसी भी कारण से नहीं लिया जा सकता है (जैसे कि कट, चोट, पट्टी, बुढ़ापे या कुष्ठ रोग के कारण घिसी-पिटी या मुड़ी हुई उंगलियां), या और किसी कारण से जिनकी पुतली या दोनों अंगुलियों और पुतलियों का बायोमेट्रिक्स नहीं लिया जा सकता है। (Divyango Ke liye Aadhaar Card)
- यह भी पढ़ें : Soundarya Sharma Big Update : अभिनेत्री सौंदर्या शर्मा बनी मां, घर में आया नया मेहमान, खुशियों का नहीं ठिकाना
बिना कुछ जमा किये भी मिलेगा आधार (Divyango Ke liye Aadhaar Card)
एक व्यक्ति जो आधार के लिए पात्र है लेकिन उंगलियों के निशान देने में असमर्थ है तो वह केवल आईरिस स्कैन का उपयोग करके नामांकन कर सकता है। इसी प्रकार, एक पात्र व्यक्ति जिसकी आँखों की पुतली किसी भी कारण से नहीं ली जा सकी है, वह केवल अपने फिंगरप्रिंट का उपयोग करके नामांकन कर सकता है। इसके अलावा, एक पात्र व्यक्ति जो उंगली और आईरिस बायोमेट्रिक्स दोनों प्रदान करने में असमर्थ है, वह दोनों में से कुछ भी जमा किए बिना नामांकन कर सकता है। (Divyango Ke liye Aadhaar Card)
- यह भी पढ़ें : Sanitary Napkin In Low Price: यहां मिल रहे मात्र एक रुपए में सेनेटरी नैपकिन, इन केंद्रों पर कराए जा रहे उपलब्ध
असाधारण नामांकन के रूप में मान्य (Divyango Ke liye Aadhaar Card)
ऐसे व्यक्तियों के लिए, बायोमेट्रिक अपवाद नामांकन दिशानिर्देशों के तहत, नाम, लिंग, पता और जन्म तिथि/वर्ष को उपलब्ध बायोमेट्रिक्स के साथ कैप्चर किया जाता है और छूटे हुए बायोमैट्रिक्स को रेखांकित किया जाता है। दिशानिर्देशों में निर्दिष्ट तरीके से तस्वीर ली जाती है जिससे उंगलियों या आईरिस या दोनों की अनुपलब्धता को रेखांकित किया जा सके और आधार नामांकन केंद्र के पर्यवेक्षक को ऐसे नामांकन को एक असाधारण नामांकन के रूप में मान्य करना होता है। (Divyango Ke liye Aadhaar Card)
- यह भी पढ़ें : Shri Krishna Bhajan : मन मोह लेगा भगवान श्री कृष्ण का ये प्यारा भजन “तेरी बाँकी अदा ने ओ साँवरे”…
अब तक 29 लाख लोगों को आधार नंबर जारी (Divyango Ke liye Aadhaar Card)
ऑपरेटर ने नहीं किया असाधारण नामांकन प्रक्रिया का पालन (Divyango Ke liye Aadhaar Card)
जागरूकता और संवेदनशीलता के प्रसार की सलाह (Divyango Ke liye Aadhaar Card)
इसलिए यूआईडीएआई ने नामांकन रजिस्ट्रारों और एजेंसियों को प्रशिक्षण के माध्यम से ज्ञान और जागरूकता और संवेदनशीलता के प्रसार सहित सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए एक सलाह जारी की है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी आधार नामांकन ऑपरेटरों को असाधारण नामांकन प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया जाए, उसका पालन किया जाए और ऐसे नामांकन से गुजरने वाले व्यक्तियों को आवश्यक सहायता प्रदान करें। इसके अलावा, आधार नामांकन केंद्रों को प्रदर्शित करने के लिए इस संबंध में एक सूचनात्मक पोस्टर भी तैयार किया गया है। (Divyango Ke liye Aadhaar Card)
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com