Aachar Sanhita Me Shadi : बैतूल। लोकसभा चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता का असर विवाह समारोह पर भी देखने को मिल रहा है। विवाह समारोह के साथ ही साउंड सिस्टम को बजाने के लिए भी अनुमति लेनी होगी। बिना अनुमति के विवाह समारोह संपन्न हुआ और साउंड सिस्टम लगाया गया तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विवाह समारोह में डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है।
अधिकारियों का कहना है कि चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आदेशों का कड़ाई से पालन करना होगा। एसडीएम कार्यालय में विवाह समारोह और साउंड अनुमति के लिए प्रतिदिन आवेदन आ रहे हंै और लोगों को अनुमति भी दी जा रही है। लेकिन, डीजे की अनुमति किसी को भी नहीं दी जा रही है। डीजे को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है।
इनका किया जा सकता उपयोग (Aachar Sanhita Me Shadi)
ढोल और सामान्य माइक का उपयोग विवाह समारोह में कर सकते हैं। विवाह समारोह के लिए बैण्ड बाजे, मैरिज लॉन की बुकिंग करने के साथ-साथ दुल्हा-दुल्हन को विवाह समारोह की अनुमति के लिए एसडीएम कार्यालय पहुंचना पड़ रहा है।
- यह भी पढ़ें: Gk Questions In Hindi : उत्तर प्रदेश का वो कौन सा जिला है जहां से गंगा नदी राज्य में करती है प्रवेश?
मांगी जा रही यह अनुमतियां (Aachar Sanhita Me Shadi)
कोई साउंड सिस्टम लगाने की अनुमति मांग रहा है तो कोई बारात निकलने का समय मांग रहे हैं। विवाह समारोह के दौरान साउंड बजाने और सामान्य साउंड सिस्टम की अनुमति तो दी जा रही है, लेकिन इस बार विवाह समारोह के लिए डीजे के लिए बिल्कुल भी अनुमति नहीं दी जा रही है।
- यह भी पढ़ें: Personal Loan: क्या आप भी सस्ते लोन की तलाश में है? तो यहां जानिए सभी बैंकों की ब्याज दरें….
जनप्रतिनिधियों पर रहेगी नजर (Aachar Sanhita Me Shadi)
आचार संहिता में हो रहे विवाह समारोह में जनप्रतिनिधि और प्रत्याशी की विवाह समारोह में आवाजाही पर प्रशासनिक अधिकारी नजर रखेंगे। वैवाहिक कार्यक्रम हो या फिर सामूहिक कार्यक्रम, किसी तरह राजनैतिक पार्टी के घोषित प्रत्याशी या जनप्रतिनिधियों की एंट्री हो रही है तो ऐसे कार्यक्रम प्रशासन की नजर बनी रहेगी।
लगातार भ्रमण कर रही टीमें (Aachar Sanhita Me Shadi)
चुनाव को लेकर बनाई गई टीमें लगातार भ्रमण कर निगरानी रखना शुरू करेगी। आदर्श आचार संहिता के चलते जिले की सीमा में किसी भी व्यक्ति या लोगों के समूह द्वारा सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना रैली, जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगाया गया है। विवाह के लिए निकलने वाली बारात भी इस दायरे में आती है। यही कारण है कि विवाह से पहले अनुमति लेना जरूरी हो गया है। नियमों का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड विधान की धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी।
- यह भी पढ़ें: Funny Jokes: पत्नी- मुझे खुश रखा करो, सारी टेंशन दूर हो जाएगी, फिर पति ने दिया मजेदार जवाब….
विवाह के लिए अनुमति जरुरी (Aachar Sanhita Me Shadi)
इस बारे में बैतूल एसडीएम राजीव कहार का कहना है कि विवाह समारोह के लिए अनुमति लेना अनिवार्य हो गया है। विवाह समारोह में लाउड स्पीकर, साउंड सिस्टम का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन इसकी भी अनुमति लेना होगा। डीजे पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। विवाह समारोह की अनुमति के लिए आवेदन आना शुरू हो गए है।
- यह भी पढ़ें: Kheera Lassi Recipe : गर्मी में शरीर को ठंडा रखेगा खीरा लस्सी, स्वाद के साथ एनर्जी से रहेंगे भरपूर, जानें रेसिपी…
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇