⇓ अनिल बेदाग, मुंबई
भूल भुलैया 3 : रिलीज के एक हफ्ते बाद भूल भुलैया 3 का टीज़र अब भी काफी सुर्खियों में है और यूट्यूब के फिल्म चार्ट में नंबर 1 पर बना हुआ है। टी-सीरीज़ फिल्म्स द्वारा बनाई गई यह नई फिल्म इस फेस्टिव सीजन की सबसे बड़ी हिट बनने के लिए तैयार है, जो अपनी खूबसूरत विजुअल्स, रहस्यमय कहानी, और रूह बाबा और मंजुलिका के बीच के संघर्ष की वजह से दर्शकों का ध्यान खींच रही है।
कहानी का फॉक्स रूह बाबा (कार्तिक आर्यन), और मंजुलिका (विद्या बालन) के बीच होने वाली जबरदस्त भिड़ंत है। बता दें कि यह रोमांचक संघर्ष कहानी में एक नया मोड़ लाने वाला है, और दर्शक बेसब्री से देखना चाहते हैं कि उनका आमना-सामना कैसा होने वाला है।
टीजर ने दिखाई रोमांचक रिश्ते की झलक
टीजर ने दर्शकों को रूह बाबा और मंजुलिका के बीच के रोमांचक रिश्ते की झलक दिखाई, जिससे वे और देखने के लिए उत्सुक हो गए हैं। क्या रूह बाबा मंजुलिका को हराने में सफल होगा, या वह फिर से हंगामा मचाएगी?
त्यौहार के मौसम के साथ, ‘भूल भुलैया 3’ दिवाली के लिए एक ज़रूरी फिल्म बनने जा रही है, जिसमें ह्यूमर और हॉरर से भारी कहानी का शानदार मिश्रण है।
हॉरर और कॉमेडी का मजेदार मिश्रण
भूल भुलैया 3 को अनीस बज्मी ने निर्देशित किया है और भूषण कुमार ने इसे प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म इस दिवाली हॉरर और कॉमेडी का मजेदार मिश्रण लाने वाली है। यह लोकप्रिय फ्रैंचाइजी 1 नवंबर को सिनेमाघरों में आएगी। फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी मुख्य किरदारों में हैं, जो एक शानदार फिल्म के लिए आधार तैयार कर रहे हैं।
यहां देखें फिल्म का टीजर…
- Read Also : Sunflower Seeds : कई स्वास्थ्य समस्याओं का हल हैं सूरजमुखी के बीज
- Read Also : PM Svanidhi Yojana : स्वरोजगार के लिए वरदान है पीएम स्व-निधि योजना
- Read Also : Bollywood Beauty : बार्बी गर्ल का टैग पाने अनन्या पांडे और पारुल यादव में मुकाबला
- Read Also : Betul News Today : शौचालय में था खतरनाक कोबरा, गेट खोलते ही डंसा
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com