Shadi me bada hadsa : मुलताई। बीती रात एक शादी में जैसे ही दूल्हे ने घोड़े के साथ मैरिज गार्डन में एंट्री की वैसे ही वहां करंट फैल गया। जिससे घोड़े की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूल्हे ने घोड़े पर से कूद कर अपनी जान बचाई। घोड़े को पकड़े हुए तीन लोग करंट की चपेट में आ गए, जिन्हें इलाज के लिए मुलताई के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पूरे मामले को लेकर घोड़ा मालिक द्वारा थाने में शिकायत की गई है। इधर लान संचालक का कहना है कि घोड़े को अटैक आया था, करंट नहीं फैला है। अब पूरा मामला जांच-पड़ताल के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
बताया जा रहा है कि नगर के सांवरिया लान में बीती रात सारणी निवासी योगेंद्र बारस्कर और मुलताई निवासी डाली देशमुख का विवाह हो रहा था। जैसे ही योगेंद्र की बारात लान पहुंची, वैसे ही घोड़े को करंट लग गया।
- यह भी पढ़ें : MP Education News : एमपी में अब बच्चे स्कूलों में सीखेंगे खेती के गुर, सीएम मोहन यादव ने दिए यह निर्देश
योगेंद्र ने घोड़े से कूद कर अपनी जान बचाई, लेकिन जिन तीन युवकों ने घोड़ा पकड़ा हुआ था, वह करंट की चपेट में आ गए। मौके पर घोड़े के मरने के बाद शादी में अफरा तफरी मच गई। इधर तीनों युवकों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। (Shadi me bada hadsa)
घोड़ा मलिक सुरेंद्र सोनी ने बताया कि उन्होंने ब्याज पर पैसे लेकर डेढ़ लाख रुपए का घोड़ा खरीदा था, लेकिन उनके घोड़े की मौत हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि लान में बिजली के तार खुले हुए थे, जिसकी चपेट में घोड़ा आया है। (Shadi me bada hadsa)
- यह भी पढ़ें : Gate Result 2024 : प्रियांशी ने गेट में हासिल किए 99.39% अंक, IIT हैदराबाद में मिलेगा दाखिला
इधर लान संचालक शांतम अग्रवाल का कहना है कि लान के सभी तार व्यवस्थित थे। करंट फैलने से घोड़े की मौत नहीं हुई है, बल्कि घोड़े को साइलेंट अटैक आया है। पूरे मामले की शिकायत मुलताई पुलिस से की गई है। पुलिस द्वारा जांच की बात कही जा रही है। (Shadi me bada hadsa)
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com