Cobra ka video: गर्मी के जोर पकड़ते ही शहरों और गांवों के रिहायशी इलाकों में कोबरा जैसे खतरनाक सांपों के पहुंचने का सिलसिला बढ़ गया है। आए दिन कहीं न कहीं घरों में सांप निकलने के मामले मध्यप्रदेश के बैतूल जिला मुख्यालय सहित विभिन्न गांवों में सामने आ रहे हैं। इसकी सूचना मिलने पर सर्प मित्रों द्वारा उनका रेस्क्यू किया जा रहा है।
ऐसे ही एक मामले में जिले के आठनेर ब्लॉक में स्थित ग्राम मांडवी में स्थित एक पोल्ट्री फॉर्म में भी पिछले 3-4 दिनों से एक कोबरा ने अपना डेरा जमा लिया था। इसकी मौजूदगी की भनक लगने के बाद से लोग खासे परेशान ही नहीं बल्कि दहशत में भी थे। आखिरकार उन्होंने मंगलवार को बैतूल के सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे और सांप के रेस्क्यू की कवायद शुरू की। यहां सांप ऐसी जगह छिपा था कि उसे बाहर लाने के लिए खासी मशक्कत करना पड़ा। कभी खुदाई करना पड़ा तो कभी पानी बहाना पड़ा। घंटों की मशक्कत के बाद उसे किसी तरह बाहर लाया जा सका। इसके बाद उसका रेस्क्यू किया गया।
यह कोबरा सांप करीब 5 फीट लंबा था और बेहद खूंखार अंदाज में भी नजर आ रहा था। उसे पकड़ते ही वह फन फैलाकर बार-बार प्रहार करने का प्रयास करते रहा। उसके खतरनाक और शाही तेवर देख कर वहां मौजूद लोग भी सिहर उठे। रेस्क्यू के बाद सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा ने उसे ले जाकर अनुकूलित वातावरण में छोड़ दिया।