Girl Dance Viral Video: सोशल मीडिया के इस दौर में हमें रोजाना एक से बढ़ कर एक मजेदार वीडियो देखने को मिलते हैं। यह सोशल मीडिया की ही ताकत है कि इसके जरिए कई प्रतिभाएं भी सामने आ सकी है। कुछ दिन पहले तक जिन्हें कोई नहीं जानता था, उनका परिचय यही सोशल मीडिया पूरी दुनिया से करा देता है। ऐसे लोगों को कई अच्छे मौके भी इसी की बदौलत मिल जाते हैं।
यह बात अलग है कि कई लोग अपने वीडियो वायरल होने या कोई मौका तलाशने को नहीं बल्कि केवल अपना शौक पूरा करने को बनाते हैं। हालांकि, मशहूर वे फिर भी हो जाते हैं। ऐसा ही एक युवती का वीडियो भी इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवती ने अपने ऑफिस में इतना धमाकेदार डांस किया कि वह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पहले ट्विटर) पर @Fun_and_Viral_ एकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी ऑफिस में एक वीडियो डांस कर रही है। वह दिलबर-दिलबर गाने पर डांस कर रही है। आसपास ही ऑफिस के अन्य कर्मचारी भी खड़े हैं। कुछ युवती का वीडियो भी बना रहे हैं।
युवती बगैर किसी हिचक या परेशानी में बिंदास अंदाज में डांस कर रही है। वह अन्य लोगों को भी साथ में डांस करने का ऑफर कर रही है, लेकिन कोई उसके साथ डांस नहीं करता। हालांकि इन सबसे बेफिक्र युवती अकेली ही डांस करती रहती है। उसके डांस का वहां मौजूद लोग पूरा लुत्फ उठाते हैं।
सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। अभी तक लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। यूजर्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं और कुछ तो यह तक कहते नजर आ रहे हैं कि हमें भी इसी ऑफिस में जॉब करना है। बताया जाता है कि युवती का नाम नैन सक्सेना है और वो अक्सर इस तरह के वीडियो बनाती रहती है।
यहां देखें युवती के डांस का वीडियो…
इस ऑफिस में मेरी भी जॉब लगवा दो कोई 😭 pic.twitter.com/OkxWYvQwHY
— Fun and Viral 👻 (@Fun_and_Viral_) February 24, 2025