BSNL Recharge Plans: भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल)के पोर्टफोलियो में एक से एक रिचार्ज प्लान्स है। इनकी खास बात यह है कि गरीब से गरीब यूजर भी आसानी से इनके सहारे अपना मोबाइल रिचार्ज करवा कर अपना काम चला सकता है। बीएसएनएल के सस्ते रिचार्ज प्लान भी यूजर्स को वे सभी सुविधाएं मुहैया करवाते हैं, जिनकी उन्हें जरुरत होती है।
कई यूजर ऐसे होते हैं जिन्हें कि डेटा का ज्यादा काम नहीं पड़ता है, अलबत्ता उन्हें कॉलिंग करने की जरुरत जरुर पड़ती है। अन्य कई कंपनियों की हालत यह है कि उनके पास ऐसे प्लान्स नहीं जो यूजर्स की इस जरुरत को पूरा कर सके। मजबूरी में यूजर्स को वे महंगे प्लान्स भी लेना होता है जिनमें डेटा बहुत अधिक होता है। यह बात अलग है कि डेटा का यूजर उपयोग ही नहीं कर पाते हैं।
ऐसे उपभोक्ताओं के लिए बीएसएनएल का 397 रुपये वाला प्लान बेस्ट है। इस प्लान की खासियत है कि इसमें पूरी-पूरी 150 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इन 150 दिनों तक यूजर जितनी चाहे और जिस नेटवर्क पर चाहे बातें कर सकता है। मात्र 397 रुपये में 150 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग वाला इतना सस्ता प्लान शायद ही और किसी कंपनी के पास हो।
ऐसा नहीं है कि इस प्लान में केवल कॉलिंग की सुविधा ही है। इसमें रोजाना 2जीबी डेटा भी मिलता है। ऐसे में इस डेटा से यूजर अपने इंटरनेट से जुड़े अन्य कार्य भी निपटा सकते हैं। उन्हें डेटा के लिए अलग से कोई रिचार्ज नहीं कराना पड़ता। यही कारण है कि बीएसएनएल का यह प्लान भी खासा पसंद किया जा रहा है।