Breaking News: कलेक्टर हुए सख्त, राजस्व प्रकरणों के निराकरण में संतोषजनक प्रगति न होने पर 12 पटवारियों को नोटिस

Breaking News: बैतूल। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैतूल सबडिवीजन अंतर्गत राजस्व प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा। उन्होंने नामांतरण बटवारा, सीमांकन, फार्मर रजिस्ट्री, ईकेवाईसी, वसूली इत्यादि राजस्व प्रकरणों में पटवारियों की प्रगति की जानकारी। उन्होंने कार्यों के प्रति उदासीनता बरतने और संतोष जनक प्रगति न पाए जाने पर 12 पटवारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने पटवारियों को कार्य के अनुपात में संतोषजनक प्रगति न होने पर वेतन वृद्धि रोकने अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के नोटिस जारी करने के लिए एसडीएम बैतूल को निर्देशित किया। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सभी पटवारियों को निर्देशित किया कि वे अपने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप फार्मर रजिस्ट्री में प्रगति लाएं। उन्होंने आधार ईकेवाईसी के शेष लक्ष्य को भी यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सख्त निर्देशित किया कि नामांतरण बंटवारा सीमांकन के प्रकरण निर्धारित समयसीमा के अंदर निराकरण कराएं। 6 माह से अधिक कोई भी राजस्व प्रकरण लंबित ना रहें। उन्होंने तहसीलदार और एसडीएम को भी निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वसूली किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम बैतूल तहसीलदार बैतूल सहित सब डिवीजन बैतूल के समस्त पटवारी उपस्थित रहे।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment