Maruti की मटकुल मैना नए लुक में करेंगी एंट्री, स्मार्ट फीचर्स से Tata का करेंगी डब्बा डोल

By
On:

Maruti की मटकुल मैना नए लुक में करेंगी एंट्री, स्मार्ट फीचर्स से Tata का करेंगी डब्बा डोल। मार्केट में इन दिनों Maruti की शानदार कार Maruti Alto के नए अवतार की काफी डिमांड देखने मिल रही है। इस कार को काफी सारे नए अपडेट देखने मिल सकते है। जैसे ही इस कार की मार्केट में एंट्री होंगी वैसे ही इसकी तेजी से बिक्री होंगी। नई Maruti Alto को कम कीमत में मार्केट में पेश किया जायेंगा। तो चलिए जानते है इस नई कार के बारे में

नई Maruti Alto के अल्ट्रा प्रीमियम फीचर्स

नई Maruti Alto के फीचर्स की जानकारी आपको दे तो इस कार में आपको 7-इंच का टचस्क्रीन, कीलेस एंट्री, पावर विंडो, एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेक, पार्किंग सेंसर, ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर, हेडलाइट, टेललाइट, AC, शानदार साउंड सिस्टम, पॉवर विंडो जैसे काफी सारे नए फीचर्स आपको इस कार में देखने मिल सकते है।

नई Maruti Alto का इंजन

नई Maruti Alto के इंजन की जानकारी आपसे साझा करे तो इस कार में आपको 1.0 लीटर का का BS6 इंजन देखने मिल सकता है। इस कार के इंजन में आपको शानदार पॉवर देखने मिलने वाली है। इस इंजन को मैनुअल गियरबॉक्स के साथ में जोड़ा जायेंगा। पेट्रोल वेरिएंट में ये कार 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर और CNG वेरिएंट में 31.59 किलोमीटर का जबरदस्त माइलेज देंगी।

नई Maruti Alto की कीमत

नई Maruti Alto की कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.96 लाख रुपये तक हो सकती है। इतने कम दाम में इतने सारे फीचर्स और अच्छा माइलेज शायद ही किसी दूसरी कार में मिलेगा। वही इस कार की मार्केट में काफी डिमांड देखने मिलेंगी। वही इस कार का मुकाबला आपको Tata Punch से देखने मिल सकता है।

खास खबरे

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment