Cricket News : हार्दिक की टीम ने T20 में बनाया विश्व रिकॉर्ड, 20 ओवर में ठोके 349 रन। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में बड़ोदा क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। बड़ोदा ने सिक्किम के खिलाफ 20 ओवरों में 349 रन बनाकर टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। यह शानदार प्रदर्शन इंदौर के एमराल्ड हाई स्कूल ग्राउंड पर देखा गया। इस मैच में सभी खिलाड़ी ने अपना शानदार प्रर्दशन किया है।
भानु पानिया ने खेली आतिशी पारी
बड़ोदा की ओर से नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए भानु पानिया ने 51 गेंदों पर नाबाद 134 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 15 छक्के और 5 चौके लगाए। पानिया ने सिर्फ 42 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उनकी पारी ने टीम को रिकॉर्ड स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सभी बल्लेबाज ने किया शानदार प्रदर्शन
पानिया के अलावा बड़ोदा के अन्य बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। शिवालिक शर्मा ने 17 गेंदों पर 55 रन, अभिमन्यु सिंह ने 17 गेंदों पर 53 रन और विष्णु सोलंकी ने 16 गेंदों पर 50 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज शशवत रावत ने भी 16 गेंदों पर 43 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। सभी बल्लेबाजों ने 300 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।
बड़ोदा की टीम ने कई रिकॉर्ड किये अपने नाम
बड़ोदा की इस पारी ने कई रिकॉर्ड तोड़े। 349 रनों का स्कोर टी20 क्रिकेट में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले जिम्बाब्वे ने गाम्बिया के खिलाफ 344 रन बनाए थे। बड़ोदा ने एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड बनाया। टीम ने कुल 37 छक्के लगाए जो एक नया विश्व रिकॉर्ड है।
खास खबरे
- नए झक्कास लुक में पेश हुई Mahindra Thar Roxx, दो इंजन ऑप्शन के साथ फीचर्स भी लल्लनटॉप
- KTM पर काल बनकर टूटेंगी Yamaha MT 09, बाहुबली इंजन के साथ मिलेंगे नए फीचर्स
- Rumion के तोते उड़ा देंगी New Maruti XL7, नए इंजन के साथ फीचर्स भी होंगे जबरदस्त
- Oppo को उलझन में डालने आ गया Realme का शानदार स्मार्टफोन, 6000mAh की बैटरी के साथ तगड़ा प्रोसेसर, देखे कीमत
- Honda Activa 2025 : नए अवतार में मार्केट में पेश हुई Honda Activa, गजब के फीचर्स के साथ इंजन भी लाजवाब