Betul today news : बैतूल। युवा आदिवासी विकास संगठन के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह इवने के नेतृत्व में शुक्रवार 22 नवंबर को जिला कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में दामजीपुरा सब-स्टेशन के अंतर्गत आने वाले मिश्रित फीडरों में बिजली कटौती की समस्या के समाधान की मांग की गई।
जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह इवने ने बताया कि दामजीपुरा सब-स्टेशन के अंतर्गत देसली फीडर, झिरना बटकी, झाकस और दामजीपुरा शहरी घरेलू मिश्रित फीडर में बिजली विभाग द्वारा 3 फेस विद्युत प्रदाय के लिए निर्धारित समयावधि बेहद असंतोषजनक है। देसली, झिरना बटकी और झाकस फीडर में केवल दिन में 4 घंटे और रात में 6 घंटे बिजली दी जा रही है, जबकि दामजीपुरा शहरी घरेलू फीडर में दिन में 6 घंटे और रात में 6 घंटे यानी कुल 12 घंटे बिजली दी जा रही है।
ज्ञापन में बताया गया कि इन क्षेत्रों में शेष समयावधि में 3 फेस बिजली पूरी तरह से बंद रहती है, जिसके कारण ग्रामीणों को रात के अंधेरे में रहना पड़ता है। इससे सबसे अधिक परेशानी स्कूल के छात्रों को हो रही है, जिनकी पढ़ाई बाधित हो रही है। इसके अलावा, 24 घंटे सिंगल फेस बिजली न होने के कारण ग्रामीणों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
Read Also : floriculture : फूलों की खेती से छोटे किसान भी कमा रहे जमकर मुनाफा, महानगरों में खूब है मांग
यह हैं संगठन की मांगें
संगठन ने मांग की है कि दामजीपुरा सब-स्टेशन के अंतर्गत आने वाले गांवों में 24 घंटे सिंगल फेस बिजली उपलब्ध कराई जाए। साथ ही, देसली, झिरना बटकी और झाकस फीडर में 3 फेस बिजली की आपूर्ति दिन में 6 घंटे और रात में 6 घंटे यानी कुल 12 घंटे की जाए। जितेंद्र सिंह इवने ने कलेक्टर को अवगत कराया कि यदि इस समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो संगठन आगामी दिनों में उग्र आंदोलन करेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
Read Also : Urvashi rautela song rabba kare : उर्वशी रौतेला और शैल ओसवाल का बेमिसाल लव सॉन्ग ‘रब्बा करे’ रिलीज
सुधार नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन
जिला उपाध्यक्ष अविनाश धुर्वे ने कहा कि ग्रामीणों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। प्रशासन को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करना चाहिए। सूरज सलामे ने कहा विद्युत आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर होंगे। प्रशासन को समय रहते उचित कदम उठाने चाहिए।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अविनाश धुर्वे, रामदास उइके, सुनील कवड़े, करण चढ़ोकार, दीपक उइके, आशीष उइके, भरत कुमार भलावी, ब्रजेश धुर्वे, सुमित उइके, राजकुमार उइके, मोहित कवड़े, सूरज सलामे, रोहित इरपाचे, कपिल कवड़े, गजानंद धुर्वे, परसराम पांसे, विजय उइके और राम भास्कर सहित अन्य युवा साथी उपस्थित थे। ग्रामीणों ने आग्रह किया कि प्रशासन उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करे, ताकि क्षेत्र के लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके।
Read Also : MP News : एमपी में व्हाइट टॉपिंग तकनीक से फौलाद जैसी मजबूत बनाई जाएँगी सड़कें, 21 जिलों में होगा काम
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com