⊕ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़ (बैतूल)
बैतूल-परतवाड़ा स्टेट हाईवे : बैतूल जिला मुख्यालय को महाराष्ट्र से जोड़ने वाले बैतूल-परतवाड़ा स्टेट हाईवे पर जानलेवा गड्ढे हो गए हैं। इससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। यही वजह है कि अब वाहनों को टोल नाके पर टोल की पर्ची कटवाना भी महंगा पड़ रहा है।
इस स्टेट हाईवे पर टोल तो बाकायदा वसूल किया जा रहा है, लेकिन इसके मेंटेनेंस पर किसी का ध्यान नहीं है। आलम यह है कि गड्ढे नहीं भरने के कारण प्रति दिन कोई न कोई दुर्घटना हो रही है। इसके साथ ही लोग चोटिल हो रहे हैं। टोल प्लाजा के हवाले सड़क का जो मेंटेनेंस है उसकी ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
Read Also : Nargis Fakhri : रोमांस से एक्शन तक, नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमिट छाप, भूल नहीं पाएंगे अदाकारी
कोई वाहन चालक अगर टोल नाका संचालक या उसके कर्मचारियों को सड़क सुधारने के लिए कहता है तो वे बहस करने पर उतारू हो जाते हैं। हाल ही में गुदगांव और सांवलमेंढ़ा गांव के बीच मुंडकटी के निकट गढ्ढों के कारण अनियंत्रित होकर रद्दी अखबार से भरा आयशर वाहन पलट गया।
इस हादसे में चालक और क्लिनर को मामूली चोट आई है। चालक का कहना है परतवाड़ा मार्ग पर इतने गड्ढे हो गए हैं कि साइकिल भी नहीं चला सकते। ऊबड़ खाबड़ इस मार्ग के कारण ही अनियंत्रित होकर वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हंै। वाहन चालकों ने इसका सुधार किए जाने की मांग की है।
Read Also : tiger shroff baaghi 4 look : टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए, इंटरनेट पर मचा तहलका
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com