⊗ युनूस खान, दामजीपुरा (बैतूल)
Ledda Ghat Betul : बैतूल-आशापुर स्टेट हाईवे पर बैतूल जिले के भीमपुर ब्लॉक में स्थित लेड़दा घाट हादसों के लिए कुख्यात हो चुका है। यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। सोमवार तड़के भी लेड़दा घाट पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान ड्राइवर ने कूद कर जान बचाई। इसके बावजूद उसे चोटें आई हैं। वहीं ट्रक में भरा गेहूं बिखर गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं भर कर एक ट्रक क्रमांक एमपी-09/एचएच-6912 नरसिंहपुर से बुरहानपुर जा रहा था। इस बीच मोहदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लेड़दा घाट की मोड़ पर यह ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि यह हादसा रात लगभग 3 से 4 बजे हुआ।
बिखर गया ट्रक में भरा गेहूं
ट्रक पलटने से उसमें भरे गेहूं के बोरे बिखर गए और फट गए। इससे गेहूं जमीन पर फैल गया। उधर हादसा होते ही ट्रक के ड्राइवर और कंडक्टर ने कूद कर अपनी जान बचाई। मुकेश काजले ने बताया कि इस हादसे में ड्राइवर को हल्की चोटें भी आई हैं।
Read Also: MP Me Nation Highway : मध्यप्रदेश में फर्राटे भरेंगे वाहन, बन रहे टू से लेकर सिक्स लेन तक हाईवे
आए दिन होते हैं यहां हादसे
गौरतलब है कि लेड़दा घाट पर आए दिन हादसे होते हैं। इन हादसों में कई लोगों की जान भी जा चुकी है। इसके चलते घाट के सुधार की मांग भी लंबे समय से हो रही है। इसके बावजूद अभी तक कुछ नहीं हो सका है और हादसों का दौर लगातार जारी है।
Read Also: Consumer forum : जिला और राज्य उपभोक्ता आयोगों में थोक में खाली हैं पद, कैसे मिलेगा न्याय
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com