Cashless Swasthya Yojana : भोपाल। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने प्रदेश के बिजली कर्मियों के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के विद्युत कर्मियों के लिए एक नई शुरुआत ‘मध्य प्रदेश पॉवर कंपनी- कैशलेस स्वास्थ्य योजना’ के रूप में की जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में बनाई गई यह योजना विद्युत कंपनियों के नियमित, संविदा एवं रिटायर्ड कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम है।
अब सभी लाभार्थी 5 से 25 लाख तक की कैशलेस स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। इस योजना से लगभग 90,000 परिवार लाभान्वित होंगे। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा है कि प्रदेश की जनता को 24 घंटे, 7 दिन निर्बाध विद्युत उपलब्ध कराने वाले सभी विद्युत कर्मियों के लिए बड़ी सौगात है। उन्होंने कहा है कि विभिन्न विद्युत कर्मचारी संगठनों द्वारा लगातार इस योजना की मांग की जा रही थी।
Read Also : Ladli behna yojana : क्या वाकई लाड़ली बहना योजना में बढ़ जाएगी राशि और तीसरा चरण होगा शुरू?
बीमा योजना की खास बातें
यह बीमा योजना अंशदायी और वैकल्पिक है। योजना में निर्धारित अवधि में नामांकन करना होगा। योजना में तीन फैमिली फ्लोटर विकल्प हैं। विकल्प एक में प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक के बीमा कवरेज के लिए 500 रुपये प्रति माह, 10 लाख रुपए तक के बीमा के लिए 1000 और 25 लाख रुपए तक के बीमा के लिए 2000 रुपये प्रति माह देना होगा। विद्युत कर्मी इसमें से किसी भी विकल्प का चयन कर सकते हैं। स्वास्थ्य के लिए वर्तमान में लागू व्यवस्था भी जारी रहेगी।
Read Also : Gehun ki Kheti : पानी की उपलब्धता के अनुसार चुने गेहूं की किस्में, नहीं तो हो जायेगा नुकसान
Read Also : tomato prices : आपूर्ति बढ़ने से एक महीने में 22 प्रतिशत से अधिक सस्ते हुए टमाटर, सरकार का दावा
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com