Kheti News : लो वोल्टेज के चलते नहीं कर पा रहे सिंचाई, सूख रही गेहूं की फसल

Kheti News : लो वोल्टेज के चलते नहीं कर पा रहे सिंचाई, सूख रही गेहूं की फसल

किसानों ने की ट्रांसफार्मर लगाने की मांग, सहायक प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन, समस्या हल न होने पर आंदोलन की चेतावनी

Kheti News : बैतूल। जिला मुख्यालय बयावाड़ी ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम जगधर और ग्राम हथनोरा में किसानों के पास स्थाई पंप कनेक्शन होने के बावजूद वे सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। इसकी वजह लो वोल्टेज और बिजली की ख़राब स्थिति है। जिससे उनकी फसलें बर्बाद हो रही हैं। इसी के चलते किसानों ने ट्रांसफार्मर लगाने की मांग को लेकर किसान सुनील पवार के नेतृत्व में बैतूल बाजार विद्युत कंपनी के सहायक प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों ने बताया कि सभी किसानों के पास स्थाई पंप कनेक्शन हैं, लेकिन लो वोल्टेज के चलते मोटर पंप नहीं चल रहे हैं। बार-बार लाइन फॉल्ट होने से मोटरें जल जाती हैं, और एक फेज तो अक्सर बंद ही रहता है। किसानों ने बताया कि उन्होंने 4 से 20 दिन पहले गेहूं की बुवाई बिना पलेवा किए की थी। गीली मिट्टी में गेहूं का अंकुरण हो गया है, लेकिन सूखी मिट्टी में दाना अब तक नहीं उगा। पानी की कमी के चलते उगी फसल सूख रही है, और सूखे दानों को चींटियां नुकसान पहुंचा रही हैं।

तीन दिनों का दिया अल्टीमेटम

किसानों ने बताया कि वे अपनी समस्या की जानकारी मौखिक और लिखित रूप से कई बार बिजली विभाग को दे चुके हैं। बावजूद इसके, अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बार-बार शिकायतों के बावजूद समाधान न होने से किसानों में आक्रोश बढ़ रहा है। उन्होंने तीन दिनों के भीतर नया या बड़ा ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो वे चरणबद्ध आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी विद्युत कंपनी की होगी।

इन किसानों ने सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन देने वालों में सुनील पवार, विनोद टिकारे, सुरेश पवार, सतीश पवार, पीयूष पवार, रमेश ओमकार, उमेश वर्मा, बब्बी वर्मा, रोशन राजू वर्मा, मोनू गोलर, मोहन दास फुलकर, श्याम पवार, देवधर इरपाचे, वासुदेव खमरे, अखिलेश अहीर और देवदास फुलकर सहित अनेक किसान शामिल रहे।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment