⇓ विनोद पातरिया, घोड़ाडोंगरी
Betul News Today : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में चोपना थाना अंतर्गत एक युवक का शव उसी के खेत के पास जंगल में मिला है। युवक एक दिन पहले अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था। संदिग्ध अवस्था में शव मिलने पर पुलिस हत्या और हादसा दोनों ही बिंदुओं पर जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोपना थाना अंतर्गत ग्राम मनकाढाना निवासी सन्नू पिता चुन्नीलाल अखंडे (उम्र 40 वर्ष) एक दिन पहले अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था। उसके बाद से वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश की तो शनिवार शाम को उसका शव खेत के पास ही जंगल में मिला।
Read Also : ATVM : रेलवे में बढ़ रहा टिकट वेन्डिंग मशीनों का उपयोग, कहीं बंद ना करना पड़े टिकट खिड़कियां
इसलिए हो रहा संदिग्ध प्रतीत
बताया जाता है कि शव के सिर और अन्य अंगों से ब्लड निकल रहा है। इसलिए मामला संदिग्ध लग रहा है। यही वजह है कि पुलिस इसे हत्या से भी जोड़ कर देख रही है।
हालांकि खेत से करंट लगाने वाला सेंटरिंग वायर भी बरामद हुआ है जो कि अक्सर फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए आसपास लगा दिया जाता है। इसलिए प्रांरभिक तौर पर करंट से मौत होना माना जा रहा है।
Read Also : Don Lee : क्या डॉन ली भी होंगे ‘सलार: पार्ट 2- शौर्यंगा पर्वम’ का हिस्सा, पोस्टर ने मचाई हलचल
दोनों बिंदुओं पर हो रही जांच
बहरहाल, पुलिस द्वारा हत्या या हादसा, दोनों ही बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस ने शव बरामद कर घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार पीएम कराया है। पीएम रिपोर्ट आने पर ही मृत्यु की असली वजह सामने आएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com