हिमांशु बोले- मेहनत से लक्ष्यों को पाना आसान; मैंने सफलता प्राप्त की है तो अन्य लोगों के लिए भी असंभव नहीं
Success Story : बैतूल। रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) थाना प्रभारी राजेश बनकर ने कहा कि हिमांशु सिंह ठाकुर को यूपीएससी (UPSC) से मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स में अस्सिटेंट डायरेक्टर (कॉरपोरेट लॉ) जैसा महत्वपूर्ण पद पाने में मिली सफलता यह बताती है कि यदि हौसले बुलंद हो तो कोई भी बड़ी कामयाबी पाना बहुत आसान सा हो जाता है। श्री बनकर स्टेशन परिसर में हिमांशु सिंह के सम्मान में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्टेशन प्रंबधक वीके वाकड़े ने की।
इसके पूर्व हिमांशु का करतल ध्वनि के बीच थाना प्रभारी राजेश बनकर सहित अन्य ने शाल, श्रीफल से सम्मान किया। विदित हो कि वरिष्ठ पत्रकार अनिल सिंह ठाकुर एवं उषा सिंह के पुत्र हिमांशु सिंह ने बीते माह यूपीएसएसी द्वारा अस्सिटेंट डायरेक्टर (कॉरपोरेट लॉ) के 12 पदों के लिए घोषित हुए परीक्षा परिणाम में ऑल इंडिया 10वीं रैंक प्राप्त की थी।
यह सफलता प्रेरणा का काम करेगी
आरपीएफ थाना प्रभारी राजेश बनकर ने अपने संबोधन में कहा कि हिमांशु को मिली सफलता प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों में प्रेरणा का काम कर उन्हें आगे बढने का सकारात्मक संदेश देगी। उन्होंने हिमांशु से उम्मीद जताई कि वे जिले के बच्चों को अपना बेहतर करियर बनाने में समय-समय पर मार्गदर्शक देते रहेंगे।
मेहनत से लक्ष्यों का पाना आसान
कॉरपोरेट लॉ में अस्सिटेंट डायरेक्टर के लिए चयनित हिमांशु सिंह ठाकुर ने सम्मान कार्यक्रम आयोजित करने पर आरपीएफ थाना प्रभारी राजेश बनकर को धन्यवाद देते हुए कि कहा कि जिले में अच्छी शैक्षणिक संस्थाएं हैं जो पढाई के साथ-साथ विद्यार्थियों का करियर बनाने पर भी काम कर रही है।
उन्होंने विद्यार्थियों से अच्छे से शिक्षा प्राप्त कर अपना भविष्य उज्जवल बनाने के लिए तैयारी में जुटने का आव्हान किया। उन्होंने कहा मेहनत से लक्ष्यों को पाना आसान है। मैंने सफलता प्राप्त की है तो अन्य लोगों के लिए भी सफलता प्राप्त करना संभव है।
Read Also : Don Lee : क्या डॉन ली भी होंगे ‘सलार: पार्ट 2- शौर्यंगा पर्वम’ का हिस्सा, पोस्टर ने मचाई हलचल
कड़ी मेहनत से ही मिलती है सफलता
स्टेशन प्रंबधक वी.के.वाकड़े ने अपने संबोधन में हिमांशु सिंह को मिली शानदार सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और लगन के साथ की गई तैयारी के कारण उन्हें सफलता मिली है. उन्होंने बच्चों से आव्हान करते हुए कहा कि वे भी कड़ी मेहनत कर सफलता का झंडा बुलंद कर जिले एवं परिवार का नाम रोशन करेंगे।
समय और पैसों की कद्र से भविष्य उज्जवल
हिमांशु सिंह के पिता वरिष्ठ पत्रकार अनिल सिंह ठाकुर ने कहा कि जो भी बच्चा करियर बनाने में लगने वाला महत्वपूर्ण समय और अपने माता-पिता के पैसों की कद्र करना सीख लेंगे तो निश्चित ही ऐसे बच्चों का भविष्य उज्जवल रहेगा। उन्होंने हिमांशु को मिली सफलता के पीछे समर्पण के साथ की गई मेहनत पर प्रकाश डाला।
Read Also : ATVM : रेलवे में बढ़ रहा टिकट वेन्डिंग मशीनों का उपयोग, कहीं बंद ना करना पड़े टिकट खिड़कियां
इनके उद्गार ने भी बढ़ाया मनोबल
सम्मान समारोह में रेलवे के एसएसई टेलीकाम अनुराग दुबे, वाणिज्य निरीक्षक पंकज कुमार,एसएसई सिग्नल पीआर डांगे, डायटिशियन एवं समाजसेवी मनोज वाधवा ने अपने संबोधन में हिमांशु को मिली कामयाबी पर बधाई देते हुए बच्चों से अपना भविष्य बनाने के लिए लक्ष्य तय कर सफलता प्राप्त करने का आव्हान किया। कार्यक्रम में आरपीएफ के संतोष पटेल,पंकज जैन, दिलीप चौकीकर, देवेंद्र सिंह ठाकुर, श्री रावत आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मनोज वाधवा ने किया।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com