Betul Mandi News : दीपावली के दौरान लंबे समय तक बंद रही कृषि उपज मंडी बैतूल एक बार फिर 4 दिनों तक बंद रहेगी। बैतूल मंडी में सोमवार और मंगलवार को भी नीलामी कार्य पूर्णत: बंद रहेगा। अब मंडी में बुधवार को ही उपज की खरीदी-बिक्री का कार्य शुरू होगा।
गौरतलब है कि आज शनिवार अवकाश होने के कारण कृषि उपज मंडी बंद थी और नीलामी का कार्य नहीं हुआ। हालांकि इसकी सूचना किसानों को पहले ही थी। इसलिए किसान सोमवार को मंडी शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। इस बीच मंडी की ओर से जारी सूचना में सोमवार और मंगलवार को भी नीलामी नहीं होने की जानकारी दी गई है।
इस संबंध में मंडी की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि मंडी में इन दिनों हम्माली की कमी चल रही है। वहीं सोमवार 11 नवंबर को उनकी दीवाली भी रहेगी। इसके पश्चात मंगलवार 12 नवंबर को ग्यारस पर्व के कारण मंडी में कृषि उपजों का नीलाम कार्य पूर्णत: बंद रहेगा।
इससे स्पष्ट है कि अब बुधवार को ही मंडी खुलेगी और किसान यहां आकर अपनी उपज की बिक्री कर पाएंगे। ऐसे में उन किसानों की फजीहत हो जाएगी, जिन्हें तत्काल में राशि की जरुरत थी और वे सोमवार को ही अपनी उपज बेचने की तैयारी में थे। अब उन्हें बुधवार तक का इंतजार करना होगा।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com