ताप्ती महिमा पर भजन : मुलताई की लोक भजन गायिका मोहिनी नागले ने ताप्ती महिमा पर एक भजन तैयार किया है। इसे कार्तिक पूर्णिमा पर लॉन्च किया जाएगा। इस भजन में ताप्ती की महिमा के साथ मुलताई के प्रसिद्ध पौराणिक स्थलों के बारे में जानकारी दी गई है।
मोहिनी नागले पूरे क्षेत्र में लोक भजनों के लिए जानी जाती हैं। और इस बार उन्होंने ताप्ती की महिमा को लेकर भजन तैयार किया है। जिसका विमोचन कार्तिक पूर्णिमा पर किया जाएगा।
यूट्यूब पर होगा भजन का विमोचन
मोहिनी ने बताया कि इस भजन का विमोचन यूट्यूब पर होगा। जिससे कि दूर-दूर तक मां ताप्ती की ख्याति लोगों तक आसानी से पहुंचेगी। इस भजन को मोहिनी ने बैतूल में रिकॉर्ड किया है और इसका चित्रांकन ताप्ती तट सहित अन्य स्थानों पर किया है।
पूरे विश्व में महिमा फैलाना है उद्देश्य
मोहिनी ने बताया कि उनका प्रयास है कि मां ताप्ती की महिमा को पूरे विश्व में फैलाई जाए। इसके लिए उनके द्वारा मां की महिमा को लेकर भजन तैयार किए जा रहे हैं। जिनको अच्छा प्रतिसाद भी मिल रहा है। इसके पहले भी मोहिनी ने विभिन्न धार्मिक भजन गाए हैं, जिन्हें सभी पसंद करते हैं।
Read Also : आ गई तारीख, इस दिन आएगी लाड़ली बहना योजना की नवम्बर की किस्त
Read Also : Bollywood News : सस्पेंस और एक्शन की कहानी है ‘ए रियल एनकाउंटर’
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com