Good News : संविदा कर्मचारियों का 10 हजार तक बढ़ा मानदेय

Good News : संविदा कर्मचारियों का 10 हजार तक बढ़ा मानदेय

Good News : बिहार राज्य में नीतिश सरकार ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय में कार्य संविदा कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। इन कर्मचारियों का पद के अनुसार 4 हजार से लेकर 10 हजार तक मानदेय बढ़ा दिया गया है। इससे इन कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है।

भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशक जे. प्रियदर्शिनी द्वारा जारी आदेश के अनुसार बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेषण सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण अमीन, विशेष सर्वेक्षण लिपिक, अमीन (अमानत/सर्वेयर) एवं संविदा मोहर्रिरों का मानदेय संशोधन हेतु प्रस्ताव विराधीन था।

इसके आलोक में सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प में निहित प्रावधानों के अनुसार विकास आयुक्त, बिहार की अध्यक्षता में गठित त्रि स्तरीय समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार संविदा कर्मचारियों का मानदेय पुनरीक्षित किया जाता है।

अब इतना होगा मानदेय

आदेश के अनुसार अब विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त पदाधिकारी का मानदेय 55 हजार रुपये से बढ़कर 65 हजार रुपये हो गया है। इसी तरह विशेषण सर्वेक्षण कानूनगो का मानदेय 32 हजार रुपये से बढ़कर 40 हजार रुपये कर दिया गया है। विशेष सर्वेक्षण अमीन का मानदेय 27 हजार रुपये से बढ़ कर 35 हजार रुपये कर दिया गया है।

इसी तरह विशेष सर्वेक्षण लिपिक का मानदेनय 25 हजार से बढ़ कर 30 हजार कर दिया गया है। अमीन (अमानत/सर्वेयर) का मानदेय 18 हजार रुपये से बढ़ा कर 25 हजार रुपये और संविदा मोहर्रिर का मानदेय 21 हजार रुपये बढ़ा कर 25 हजार रुपये कर दिया गया है।

दो माह का एरियर भी प्राप्त होगा

एक और अच्छी बात यह है कि मानदेय में यह वृद्धि 1 अगस्त 2024 से की गई है। इसके चलते इन सभी कर्मचारियों को 2-2 महीने यानी अगस्त और सितंबर का एरियर भी मिलेगा।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment