Sanp Ka Video : सांप बिल में जरुर रहता है, लेकिन वह बिल खुद नहीं बनाता। वह तो पहले से बने-बनाए बिलों पर अपना कब्जा जमा लेता है। बिल बनाना तो दूर आज तक शायद ही किसी ने गड्ढा खोदते देखा होगा। लेकिन, पहली बार सांप द्वारा खुद मिट्टी की खुदाई कर गड्ढा खोदते हुए वीडियो सामने आया है।
इस वीडियो को देख कर किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि सांप ऐसा भी कर सकता है। दरअसल, सांप के प्रेमलीला में मग्र रहने, अपना फन काफी ऊपर तक उठाने सहित अन्य कई हैरतअंगेज वीडियो तो देखे होंगे, लेकिन कभी भी यह देखा या सुना नहीं कि वह गड्ढा भी खोदता है।
इन सबके विपरीत सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सांप खुद गड्ढा खोदते हुए नजर आ रहा है। यह गड्ढा भी वह किसी नरम जमीन पर नहीं बल्कि डामर की सख्त सड़क पर खोद रहा है। यह वीडियो लोगों को इसलिए हैरान कर रहा है क्योंकि यह नजारा वे पहली बार देख रहे हैं।
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @sunshinecoastsnakecatchers एकाउंट से शेयर किया गया है। इसमें साफ नजर आ रहा है कि एक लंबा सांप डामर की सड़क पर गड्ढा कर रहा है। इसके साथ ही वह अपने मुंह से उसकी मिट्टी भी निकाल कर बाहर फेंक रहा है। इस तरह की कवायद करते हुए वह काफी लंबा गड्ढा कर देता है। यह वीडियो आस्ट्रेलिया का बताया जा रहा है।
इस वीडियो पर खूब सारे लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स यह भी जानकारी दे रहे हैं कि सांप कभी खुद बिल नहीं बनाता बल्कि वह तो चूहों, मेंढक द्वारा बनाए गए बिलों को खुद कब्जा लेते हैं और उसे अपने अनुरूप बना लेते हैं। पहली बार ऐसा नजारा दिखाने के कारण ही यह वीडियो खासा वायरल हो रहा है।
यहाँ देखें सांप के इस हैरतअंगेज कारनामे का वीडियो…⇓
Instagram पर यह पोस्ट देखें
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com