Betul Breaking News : दो सड़क हादसों में 5 की मौत, 14 लोग घायल

By
Last updated:

Betul Breaking News : दो सड़क हादसों में 5 की मौत, 14 लोग घायल

Betul Breaking News : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में शनिवार रात और रविवार सुबह हुए 2 सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं 14 लोग घायल हैं। इन घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह हादसे बैतूल-सारणी और बैतूल-आठनेर मार्ग पर हुए। पुलिस इन मामलों की जांच कर रही है।

रविवार सुबह बैतूल-सारणी स्टेट हाईवे पर बंजारी माई के पास सुबह करीब 9.30 बजे हुआ। जानकारी के मुताबिक सारणी क्षेत्र के बाकुड़ और दुलारा में रहने वाले एक दर्जन से ज्यादा ग्रामीण बीते साल नवंबर माह में कन्याकुमारी के पास एक नमक फैक्ट्री में काम करने गए थे। वे दीपावली का त्योहार मनाने गांव वापस आ रहे थे।

सभी ग्रामीण त्रिकुल एक्सप्रेस से बैतूल रेलवे स्टेशन पर उतरे और आज सुबह अपने गांव जा रहे थे। इसी बीच बैतूल में कमानी गेट के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के ड्राइवर ने उन्हें आमढाना तक छोड़ देने की बात कही। इस पर वे सभी ट्रॉली में बैठ गए।

बंजारी माई के पास हुआ हादसा

इसी बीच रास्ते में बंजारी माई के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 2 ग्रामीणों की मौके पर मौत हो गई। वहीं 14 ग्रामीण घायल हो गए। इन सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 3 लोगों की मौत

इससे पहले शनिवार रात में बैतूल-आठनेर रोड पर एक ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 3 लोगों की मौत हो गई थी। सभी मृतक फर्नीचर बनाने का काम करते थे। मृतकों में जीजा-साला व एक अन्य युवक शामिल है।

भरकावाड़ी जोड़ पर हुई रात में दुर्घटना

प्राप्त जानकारी के अनुसार चुरनी निवासी रघुनाथ पिता मूरत सरियाम (35), कृष्णा पिता चंद्रकिशोर धुर्वे (20) और चिचढाना निवासी विजय पिता मन्नू परपाची (35) बैतूल से आठनेर मार्ग से शनिवार रात में वापस जा रहे थे। इस बीच बैतूल से 13 किलोमीटर दूर भरकावाड़ी जोड़ पर उनकी बाइक और एक ट्रक की टक्कर हो गई।

ट्रक ड्राइवर हुआ मौके से फरार

इस हादसे की सूचना मिलने पर बैतूल बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस बुलवाकर तीनों को जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल में तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है जबकि हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment