MP DA News Today : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 28 अक्टूबर को कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करने के आदेश दिए हैं। इससे कर्मचारियों की दीपावली की चिंता तो खत्म हो गई है, लेकिन अभी डीए का ऐलान होना बाकी है। इधर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा डीए के एरियर में तगड़ी कटौती किए जाने के बाद एमपी के कर्मचारी भी आशंकित हो उठे हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश के लगभग 10 लाख अधिकारी और कर्मचारी लंबे समय से (महंगाई भत्ता) डीए में बढ़ोतरी की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। दूसरी ओर पेंशनरों को महंगाई राहत बढ़ाए जाने का इंतजार है। केंद्र सरकार ने हाल ही में अपने कर्मचारियों के डीए में 3 फीसद की बढ़ोतरी की है। इसके बाद एमपी में भी सरकार पर डीए बढ़ाने का भारी दबाव है।
एमपी के कर्मचारियों की यह है मांग
मध्यप्रदेश में अधिकारियों और कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें केंद्र के समान डीए दिया जाएं। पहले प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के डीए में 4 प्रतिशत का अंतर था। ऐसे में कर्मचारी संगठन बीते कई महीनों से डीए में 4 प्रतिशत की वृद्धि कर जनवरी 2024 से देय एरियर की भी मांग कर रहे थे।
हाल ही में केंद्र सरकार ने डीए 3 प्रतिशत बढ़ा दिया है। इससे यह अंतर अब 7 प्रतिशत हो गया है। अब कर्मचारियों की मांग है कि डीए में 7 प्रतिशत का इजाफा किया जाए और जनवरी से इसका एरियर भी दिया जाएं।
छत्तीसगढ़ सरकार ने कर ली कटौती
इस बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने एक नई चाल चल दी है। वहां प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों के डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी तो कर दी, पर साथ ही इसका लाभ 1 अक्टूबर 2024 से देने का ऐलान भी कर दिया। ऐसे में वहां की सरकार ने 9 महीने का डीए का एरियर बचा लिया।
मध्यप्रदेश के कर्मचारी भी हैं आशंकित
दीपावली के पहले केंद्र सहित कई राज्यों में सरकारों ने कर्मचारियों का डीए बढ़ाया है। ऐसे में मध्यप्रदेश के कर्मचारी भी यह तो तय मान रहे हैं कि देर-सबेर एमपी में भी डीए बढ़ाया जाएगा, लेकिन इस बात को लेकर आशंकित भी है कि छत्तीसगढ़ सरकार की तरह उनके एरियर पर भी कैंची न चल जाएं।
यदि ऐसा होता है तो उन्हें तगड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। हालांकि प्रदेश सरकार ऐसा करती है या नहीं, इसका खुलासा डीए की घोषणा होने के बाद ही हो सकेगा। यदि एरियर में कटौती होती है तो कर्मचारियों को नुकसान होने के साथ उनकी सरकार के प्रति नाराजगी भी खासी बढ़ जाएगी।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com