इधर बारिश से क्षतिग्रस्त फसलों के सर्वे को लेकर बैतूल विधायक ने कलेक्टर से की चर्चा
⇓ मनोहर अग्रवाल खेड़ी सांवलीगढ़ (बैतूल)
soybean crop : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में मानसून की तय अवधि के बाद भी लगातार हो रही बारिश ने किसानों का पूरा गणित बिगाड़ कर रख दिया है। खेतों में सोयाबीन जैसी मुख्य फसल पक कर तैयार है, लेकिन किसान काट नहीं पा रहे हैं। इससे अब सोयाबीन के पौधों में लगी फल्लियों में ही अंकुरण शुरू हो गया है। वहीं फल्लियां खराब भी हो रही हैं।
बैतूल तहसील के अनेक गांवों के किसान इन दिनों खेतों में लगी सोयाबीन की फसल को लेकर चिंतित हैं। यह फसल वर्ष भर की फसल का आधार मानी जाती है। इस समय खेतों में सोयाबीन की फसल तैयार है। कई किसानों की सोयाबीन की फसल कटाई हो चुकी है, तो कई लगातार हो रही बरसात के कारण फसल कटाई नहीं कर पा रहे हैं।
उठाना पड़ रहा आर्थिक नुकसान
बेमौसम बरसात से अब सोयाबीन की फसल बर्बादी की ओर अग्रसर है। जिससे किसानों को अब आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। ग्राम टाहली कुम्हली के दिनेश गाड़वे, योगेश बारस्कर, बोरगांव के मनोज धोटे ने बताया कि लगातार बरसात से अब सोयाबीन की हरी फसल में अंकुर फूट गए हैं। इसके साथ ही फसल की फल्लियां खराब भी हो रही है।
अब हमारे किसी काम की नहीं
किसानों ने बेहद मायूस लहजे में बताया कि यह फसल अब हमारे किसी काम की नहीं रही है। ज्ञात रहे कि सोयाबीन की फसल मुख्य फसल मानी जाती है। किसानों ने बड़ी तादाद में सोयाबीन की बोवनी की है। बारिश के कारण सोयाबीन की फसल चौपट हो रही है। किसानों ने मांग की है कि प्रशासन को तत्काल खराब हुई फसलों का सर्वे कराना चाहिए और आर्थिक मदद मुहैया कराना चाहिए।
कलेक्टर नें राजस्व अधिकारियों को दिए आदेश
मानसून की वापसी के दौर में बीते दिनों से जिले में हो रही बारिश से अनेक ग्रामों मे रबी फसलों विशेषकर सोयाबीन फसल को खासा नुकसान हुआ है। बैतूल जिले सहित बैतूल विधानसभा क्षेत्र के प्रभावित किसानों ने बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल को बारिश से फसलों को हो रहे नुकसान से अवगत करावाकर सर्वे करवाने की मांग की थी।
अवकाश पर होने से मोबाइल पर चर्चा
मामले को गंभीरता से लेकर बैतूल विधायक ने कलेक्टर के अवकाश पर होने के बावजूद उनसे मोबाइल पर चर्चा कर बीते दिनों से हो रही बारिश से अनेक ग्रामों में परिवक्व हो चुकी सोयाबीन सहित अन्य फसलों को हुए नुकसान की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही बारिश से क्षतिग्रस्त फसलों के नुकसान का आकलन के लिए सर्वे करवाने की मांग की।
कलेक्टर ने दिया यह आश्वासन
बैतूल कलेक्टर ने श्री खण्डेलवाल को आश्वस्त किया कि बारिश से जिन ग्रामों में ज्यादा नुकसान हुआ है उन ग्रामों में फसलों का सर्वे कार्य तुरंत शुरू करवाने के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों को आदेशित किया जा रहा है। जिससे प्रभावित किसानों को राहत दिलवाई जा सके।
Read Also : Ladli Bahana Yojana : क्या शुरू हो गया लाड़ली बहना योजना का तीसरा चरण?
Read Also : Panchaayat Raj : अब सरपंचों के खिलाफ भी ला सकेंगे अविश्वास प्रस्ताव
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com