Cobra Drinking Water : चाहे सांप हो या अन्य प्राणी, यह हमें बड़े खतरनाक और खूंखार नजर आते हैं। यह बात अलग है कि वे हमें जिन कारणों से खतरनाक लगते हैं, वे प्रकृति ने उन्हें खुद के बचाव के लिए दिए हैं। इसकी वजह यह है कि इन्हें बचाने या संरक्षण देने वाला और कोई नहीं होता। उन्हें अपना बचाव खुद करना होता है।
हमें ऐसा लगता है कि सांप या दूसरे प्राणियों को वे जब जो चाहे, मिल जाता होगा, लेकिन ऐसा नहीं है। खासकर रिहायशी इलाकों में आने पर वे खुद डरे-सहमे रहते हैं। ऐसे में कई बार वे खाने-पीने तक को तरस जाते हैं। कई बार तो इनकी भूख-प्यास से मौत तक हो जाती है।
इन्हीं कारणों से कई बार हम ऐसे वीडियो भी देखते हैं कि सांप का रेस्क्यू करने के बाद उन्हें पानी पिलाया जाता है तो वे ऐसे ढेर सारा पानी पी जाते है, जैसे लंबे समय प्यासे हो। ऐसा ही एक वीडियो मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में भी सामने आया है। इसमें भी ऐसा ही कुछ नजारा नजर आ रहा है।
बैतूल के सर्प मित्र विश्वकर्मा बताते हैं कि उन्हें मंगलवार की दोपहर में जिला मुख्यालय के समीप सोहागपुर से जगन्नाथ मालवी से गांव गांव के माता मंदिर की कुटिया में सांप होने की सूचना मिली थी। वे वहां पहुंचे तो पता चला कि कुटिया पर डली टीन की सीटों के बीच सांप छिपा था।
इस पर कुटिया के ऊपर चढ़ कर सांप की तलाश शुरू की गई। थोड़ी देर सांप मिल गया जो कि कोबरा प्रजाति का था। यह बेहद आक्रामक था। उसे पकड़ कर नीचे लाया गया। यहां भी यह अपना रौद्र रूप दिखाता रहा। कभी वह फन से वार करता तो कभी फुफकार कर डराता रहा।
इस बीच ऐसा महसूस हुआ कि वह प्यासा है। इस पर बोतल में पानी बुलाकर उसके मुंह के पास ले गए। उस समय आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा कि वह काफी पानी पी गया। जाहिर है कि वह काफी समय से प्यासा था। पानी पीते समय वह बिल्कुल शांत और हो गया था। वहां मौजूद लोग भी बड़े कौतूहल से यह दृश्य देखते रहे।
यहां देखें पानी पी रहे कोबरा का वीडियो…
- Read Also : Nag Nagin Ka Video : नाग-नागिन का खूंखार अंदाज देख सिहर उठे लोग
- Read Also : King Cobra Video : किंग कोबरा को किस कर रही थी लड़की, और तभी…
- Read Also : Cobra Viral Video : खूंखार कोबरा ने दिखाए ऐसे तेवर कि अटक गईं सांसें
- Read Also : Cobra ka video : जूते में छिपकर बैठा था खतरनाक कोबरा, शुक्र था नजर पड़ गई
- Read Also : Cobra-dog Fight video : घर में घुस रहा था कोबरा, वफादार डॉग ने देखते ही किया काम तमाम
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com