IMD Alert MP : एमपी के 26 जिलों में आंधी-तूफान और बिजली का खतरा

IMD Alert MP : एमपी के 26 जिलों में आंधी-तूफान और बिजली का खतरा

IMD Alert MP : मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बिगड़ा हुआ चल रहा है। अगले 24 घंटों में भी मौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा। इस दौरान 26 जिलों में आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है। वहीं इन जिलों में बारिश भी हो सकती है। बीते 24 घंटों में भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई है।

मौसम केंद्र भोपाल द्वारा सोमवार (14 अक्टूबर, 2024) को जारी बुलेटिन में 26 जिलों में आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली का खतरा होने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में प्रदेश के कटनी, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिलों में वज्रपात और झंझावत के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती है।

इसी तरह सिहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, अनूपपुर, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह जिलों में वज्रपात और झंझावत यानी आकाशीय बिजली गिरने और आंधी-तूफान चलने का खतरा रहेगा।

पूर्वानुमान में यहां बारिश की संभावना

इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए मौसम का संभावित पूर्वानुमान भी जारी किया है। इसके अनुसार भोपाल, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम्, हरदा, खंडवा, खरगौन, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन देवास, मंदसौर, नीमच, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, दमोह, सागर जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है।

इसी तरह बैतूल, बुरहानपुर बड़वानी, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है।

बीते 24 घंटों में यहां बारिश

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के ग्वालियर, चंबल, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में कहीं कहीं; जबलपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर; भोपाल, इंदौर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर; नर्मदापुरम, उज्जैन संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई।

किस स्थान पर कितनी हुई वर्षा

बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश बैतूल में 87.6 मिलीमीटर हुई। इसके अलावा बड़नगर 82, शाजापुर 72, पिपलोदा 70, सुल्तानपुर 64.2, डोलरिया 58.3, गौतमपुरा 52.8, आगर 52, कुक्षी 52, छिंदवाड़ा 47, सुसनेर 45, भीमपुर 42, उज्जैन 42, नबीबाग 41.5, पुनासा बांध 40, पिपरिया 37.4, दही 37.0, जावरा 36.0, गंधवानी में 33 मिलीमीटर बारिश हुई।

महिदपुर में 33.0, झार्डा 32.0, रामा 31.2, रहटगाँव 30.2, बड़ौद 30.0, सैलाना 300 सोंडवा 28.0, मोमन बड़ोदिया 27.0, इछावर 26.0, बाजना 24.0, नर्मदापुरम 23.6, खकनार 23.2, टोंकखुर्द 23.0, आलोट 22, गैरतगंज 21.2. भैंसदेही 21.0, देवास 21.0, गाडरवारा 21.0, जावद 21.0 बदनावर 20.0, बड़वानी 19.2, भावगढ़ में 19.0 मिलीमीटर बारिश हुई।

बाड़ी में 18.5, सोहागपुर-नर्मदापुरम 18, ताल 18, गुलाना 18, बमोरी 16, मल्हारगढ़ 16, सिवनी मालवा 16, ठिकरी 15, कोलार 15, जबेरा 15, नागदा 15, सीतामऊ 14.8, हर्रई 14.4, नेपानगर 14, हरसूद 14, खालवा 14, पानसेमल 13, आमला 13, लखनादौन 125, मोहगांव 12.3, नलखेड़ा 12, जबोट 12, शाहपुर 12, भोपाल 12, बड़वाह 12, नैनपुर 12, मनासा 12, खिलचीपुर 12, कालापीपल 12 और घट्टिया में 12 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment