IRCTC : पवित्र कार्तिक माह के लिए आईआरसीटीसी दक्षिण भारत की धार्मिक-आध्यात्मिक यात्रा के लिए एक शानदार टूर पैकेज लाया है। इसमें ज्योतिर्लिंग सहित प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों की सैर कराई जाएगी। सबसे अच्छी बात यह है कि यह बेहद रियायती पैकेज है। इसका लाभ उठाकर यह यात्रा की जा सकती है।
यह पैकेज 8 रातों और 9 दिनों का है। इसका नाम ज्योतिर्लिंग सहित दिव्य दक्षिण यात्रा पैकेज है। इसमें दक्षिण भारत के प्रसिद्ध स्थानों तिरुवन्नामलाई, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम, त्रिची, तंजावुर की सैर कराई जाएगी। भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन द्वारा 2एसी, 3एसी और स्लीपर श्रेणियों मेंके साथ यह यात्रा होगी।
यात्रा पैकेज का यह है शुल्क
यह यात्रा पैकेज 14250 रुपये में शुरू हो रहा है। इसमें स्लीपर क्लास में यात्रा कराई जाएगी। 5 से 11 साल के बच्चे के लिए 13250 रुपये शुल्क लगेगा। 3 एसी श्रेणी का शुल्क प्रति यात्री 21900 रुपये हैं। वहीं बच्चे के लिए 20700 रुपये लगेंगे। 2 एसी श्रेणी का शुल्क 28450 रुपये हैं। वहीं बच्चे के लिए 27010 रुपये शुल्क लगेगा।
पैकेज शुल्क में यह शामिल है
इस पैकेज शुल्क में ट्रेन किराया, बस किराया, होटल किराया, भोजन, गाइड और बीमा के शुल्क शामिल हैं। इस पैकेज के लिए कुल 578 सीटें उपलब्ध हैं। जिनमें स्लीपर 320, 3 एसी 206 और 2 एसी की 50 सीटें शामिल हैं। इस पैकेज के तहत यात्रा 6 नवंबर 2024 को प्रारंभ होगी।
बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग स्टेशन
इस पैकेज के लिए सिकंदराबाद, भोंगिर, जनगांव, काजीपेट, वारंगल, महबुबाबाद, दोर्नाकल जंक्शन, खम्मम, मधिरा, विजयवाड़ा, तेनाली, चिराला, ओंगोल, कवाली, नेल्लोर, गुडुर, रेनिगुंटा स्टेशनों से बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग सुविधा उपलब्ध है।
पैकेज में कवर किए गए स्थान
⊕ तिरुवन्नामलाई: अरुणाचलम मंदिर
⊕ रामेश्वरम: रामनाथस्वामी मंदिर
⊕ मदुरै: मीनाक्षी अम्मन मंदिर
⊕ कन्याकुमारी: रॉक मेमोरियल, कुमारी अम्मन मंदिर
⊕ त्रिवेन्द्रम: श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर
⊕ त्रिची: श्री रंगनाथस्वामी मंदिर
⊕ तंजावुर: बृहदेश्वर मंदिर
यहां से प्राप्त करें जानकारी
ज्योतिर्लिंग सहित दिव्य दक्षिण भारत यात्रा के संबंध में अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 8287932223, 9281495843 या 9281495845 पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा इस टूर पैकेज का हिस्सा बनने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट http://www.irctctourism.com/bharatgaurav पर ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है।
A journey beyond boundaries is waiting for you. Explore 7 sacred sites in 9 days with IRCTC.
Book your all inclusive tour now!https://t.co/qqctmaSJbR@tntourismoffcl @KeralaTourism @RailMinIndia @tourismgoi @MinOfCultureGoI pic.twitter.com/fUpno0srZJ
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) October 13, 2024
- Read Also : Suvichar : दान-पुण्य से नहीं, इनकी सेवा से संवरेगा जीवन : प्रेमानंद महाराज
- Read Also : पीएम आवास योजना : घर खरीदने और किराए से लेने भी मिलती है सहायता
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com