MP Rain Alert Today : इस साल मानसून बिदाई के पहले भी जैसे प्रदेश को तरबतर करने का पूरा मूड बना चुका है। यही कारण है कि कई जिलों से बिदा होने के बावजूद वहां बारिश हो रही है। इधर मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के 4 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं अन्य जिलों में भी वज्रपात, झंझावत और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा शनिवार, 12 अक्टूबर 2024 को जारी बुलेटिन में प्रदेश के 4 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन 4 जिलों में बैतूल, खरगौन, बड़वानी और धार जिले शामिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में वज्रपात, झंझावत के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती है। इसके साथ ही कहीं-कहीं 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक भारी वर्षा हो सकती है।
इन जिलों के लिए यलो अलर्ट
इसके अलावा मौसम विभाग ने 19 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, अलीराजपुर झाबुआ, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, डिंडोरी, छिदवाड़ा, सिवनी, पांढुर्णा जिलों में वज्रपात, झंझावत और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है।
इसके अलावा सिहोर, नर्मदापुरम, शिवपुरी जबलपुर नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट जिलों में वज्रपात और झंझावत की चेतावनी दी गई है। गौरतलब है कि पिछले 2 दिनों से प्रदेश के कई जिलों में मौसम बिगड़ा हुआ है। इसके चलते दुर्गा मंडलों को भी खासी परेशानी हो रही है। वहीं किसानों की फसल भी प्रभावित हो रही है।
यहां बारिश या बूंदाबांदी होगी
मौसम विभाग ने चेतावनी के साथ ही अगले 24 घंटों के लिए मौसम का संभावित पूर्वानुमान भी जारी किया है। इसके अनुसार भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, अनुपपुर जबलपुर नरसिंहपुर, सागर, निवाड़ी, हरदा, रतलाम, उज्जैन, डिडोरी, सिक्नी, मंडला, बालाघाट, बुरहानपुर, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, खरगौन, बड़वानी, चार जिलों में बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है।
इसलिए हो रही प्रदेश में बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की बिदाई के बीच 2 सिस्टम एक्टिव हो जाने के कारण ऐसा मौसम बना है। एक ओर जहां लो प्रेशर एरिया एक्टिव है वहीं साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है। इसी के कारण बारिश और गरज-चमक की स्थिति बन रही है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com