Sport News : जवाहरलाल नेहरू कॉलेज भोपाल में 8 और 9 अक्टूबर को संभाग स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें 7 जिलों की टीम ने भाग लिया। बैतूल, नर्मदापुरम, भोपाल, विदिशा, सीहोर, रायसेन और राजगढ़ जिले के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस टूर्नामेंट में भोपाल विनर और नर्मदापुरम रनरअप रहा। बैतूल जिले के निवासी खिलाड़ी प्रणय वराठे ने भोपाल जिले की तरफ से भाग लिया और विजय दिलाने में प्रमुख भूमिका निभाई। प्रणय ने मात्र 9 वर्ष की उम्र से ही बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया था। वे उत्कृष्ट गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में बैतूल जिले से प्रतिभा खोज में सेलेक्ट हो चुके हैं।
अब तक अब तक इन्होंने करीब 10 ऑल इंडिया खेले हैं। प्रणय के बैडमिंटन खेलने के पीछे इनके पिता कैलाश वराठे और मां नीता वराठे का बड़ा योगदान रहा। फिलहाल प्रणय इंस्टिट्यूट फॉर एक्सीलेंस इन हायर एजुकेशन में पढ़ाई कर रहे हैं।
यहीं से थर्ड रैंक से 14-15 अक्टूबर को होने वाले स्टेट टूर्नामेंट में वे भाग लेंगे। नवंबर में राजस्थान में होने वाले वेस्ट जोन बैडमिंटन टूर्नामेंट में बरकतउल्लाह यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रणय की इस उपलब्धि पर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव रमेश भोयर, हरिओम रायपुरे, केपी वर्मा आदि ने बधाई प्रेषित की है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com