Todays puzzles : सामान्य ज्ञान के प्रश्रों के अलावा पहेलियों का भी सामान्य समझ और ज्ञान बढ़ाने में बड़ा महत्व होता है। यह पहेलियां इशारों-इशारों में बड़ी-बड़ी बात कह जाती है। हमारे बुजुर्ग अक्सर पहेलियों के माध्यम से बड़ी ज्ञानवर्धक बातें बता देते थे। बच्चे उन्हें बड़े चाव से सुनते और बूझने का प्रयास करते थे।
अब यह सिलसिला कम होता जा रहा है। हालांकि पहेलियों से चीजों को समझने की क्षमता निश्चित रूप से बढ़ती है। पहेलियों से संबंधित कई प्रश्र प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पूछे जाते हैं। इसलिए बैतूल अपडेट द्वारा पहेलियों की श्रृंखला शुरू की जा रही है। इसमें रोजाना 5 पहेलियां दी जाएंगी। सभी पहेलियों के जवाब सबसे आखिर में मिलेंगे।
आज की पहली पहेली…
हवा चले तो
मैं बढ़ जाऊं
पानी से मैं डर जाऊं
मेरे बिना पकता खाना
रसोई में है मेरा ठिकाना
आज की दूसरी पहेली…
जब भी मैं आता हूं
नुकसान करके जाता हूं
ना मेरा कोई अपना
ना मैं किसी को अपना समझता हूं
फिर भी मैं आता हूं
बताओ मैं कौन हूं
आज की तीसरी पहेली…
बच्चे बूढ़े
सभी को भाता
मैं सभी को लुभाता
कहलाता हूं राजा
बताओ मेरा नाम
आज की चौथी पहेली…
मैं सभी को
सच्चाई से
अवगत कराता हूं
फिर भी सभी
मुझे देखकर
बहुत खुश होते हैं
आज की पांचवीं पहेली…
ऐसी कौन सी चीज है
जिसे जितना खिंचा जाता है
उतनी ही छोटी होते जाती है
आज की पहेलियों के जवाब..⇓
(1) अग्रि
(2) गुस्सा
(3) आम
(4) आईना
(5) सिगरेट
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com