Crime News : भोपाल-नागपुर हाईवे पर ट्रक से चाकू की नोंक पर चोरी

Crime News : भोपाल-नागपुर हाईवे पर ट्रक से चाकू की नोंक पर चोरी

Crime News : भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में 5 आरोपियों द्वारा चाकू की नोंक पर ट्रक से सामान चोरी करने का मामला सामने आया है। घटना जिले के बरेठा घाट की है। पुलिस द्वारा मामले की जांच कर एक सहयोगी महिला समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस विभाग के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा प्रेस नोट जारी कर घटना की जानकारी देते हुए बताया गया कि फरियादी अंकुश राठौर, उम्र 33 वर्ष, निवासी आजाद वार्ड, भौंरा ने 23 सितंबर 2024 को शिकायत दर्ज करवाई कि ड्राइवर कमलेश ने सिहोर से दोपहर 2 बजे आयशर गाड़ी में लहसुन के कट्टे भरकर बैतूल के लिए प्रस्थान किया था।

रात करीब 11.30 बजे वह बरेठा घाट पहुंचा। बरेठा घाट में मंदिर के सामने चढ़ाई पर कमलेश को साइड मिरर में दिखा कि कोई अज्ञात व्यक्ति ट्रक पर चढ़ रहा है। कमलेश ने गाड़ी रोककर ऊपर चढ़कर देखा तो एक व्यक्ति ट्रक पर चढ़ा हुआ था।

साथी भी पहुंचे ट्रक के पास

कमलेश ने उससे पूछा कि वह कौन है और गाड़ी पर क्यों चढ़ा है। उसी समय चार अन्य लोग भी पास आ गए। इनमें से एक व्यक्ति सांवले रंग का था, सामान्य कद-काठी का, जिसकी ऊंचाई लगभग 5.5 फीट थी और उसके बाल खड़े थे।

ट्रक चालक को दिखाया चाकू

ट्रक पर चढ़े व्यक्ति ने चाकू दिखाया और उसके चार साथी गाड़ी के सामने आकर खड़े हो गए। उनमें से एक व्यक्ति के हाथ में भी चाकू था और वह कमलेश को धमकाने लगा। वह कहने लगा कि चुपचाप रहो, नहीं तो जान से मारकर खाई में फेंक देंगे। उधर ट्रक पर चढ़ा व्यक्ति लहसुन के कट्टे नीचे गिराने लगा।

हंड्रेड डायल पर दी सूचना

डर के कारण कमलेश तुरंत गाड़ी लेकर वहां से भाग गया। घाट चढ़ने के बाद उसने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी और घटना की जानकारी अपने जीजा मुकेश राठौर को दी। बैतूल में गाड़ी खाली करने पर उसमें से 3 कट्टे लहसुन कम निकले। जिनका वजन 135 किलो था। लहसुन की अनुमानित कीमत लगभग 37,800 थी।

पुलिस ने दर्ज किया अपराध

उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 346/24 धारा 305(सी), 307, 111 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया और अग्रिम जांच शुरू की गई।

पूछताछ में कबूल किया जुर्म

जांच के दौरान आरोपी छोटेलाल परते, उम्र 35 वर्ष, निवासी भक्तनढाना से पूछताछ की गई। उसने बताया कि कुछ दिन पहले उसने राजकुमार, राकेश, हेमू, और टिल्ला के साथ मिलकर बरेठा घाट में ट्रक से दो बोरे लहसुन, दो बोरे आलू, तीन बोरे चावल और साइकिल के टायर का बड़ा बंडल चोरी किया था।

पिकअप में ले जाकर रखा सामान

चोरी का सामान राजकुमार ने पिकअप में ले जाकर अपनी मां अन्नू बाई के साथ मिलकर घर में रखा, और इसे बेचने की योजना बनाई। चोरी से मिले पैसों को आधा खुद रखकर घर के खर्चे में उपयोग किया और बाकी पैसे साथियों में बांट दिए।

चोरी का लहसुन किया जब्त

पुलिस ने छोटेलाल के घर से चोरी का लहसुन जब्त किया गया और उसे तथा अन्नू बाई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी शाहपुर जयपाल इनवाती, उप निरीक्षक सोनम साहू, सहायक उप निरीक्षक सुनील कैथवास, प्रधान आरक्षक मुकेश सिंह साध, सेवलाल कलमे, आरक्षक नीरज पांडे, विनय प्रताप, शुभम, महिला आरक्षक संध्या ने सराहनीय भूमिका निभाई।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment