Tomato Prices : अब टमाटर के भाव में खासी बढ़ोतरी हो गई है। ऐसे में टमाटर के भाव काबू में लाने के लिए एक बार फिर सरकार को मैदान में कूदना पड़ा है। इसके लिए सरकार ने सोमवार से वैन के जरिए दिल्ली में टमाटर की बिक्री शुरू कर दी है। सरकार द्वारा लोगों को राहत प्रदान करने 65 रुपये किलोग्राम की दर से टमाटर मुहैया कराए जा रहे हैं।
उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत उपभोक्ता मामले विभाग की सचिव, श्रीमती निधि खरे ने आज टमाटर बेचने वाली राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (एनसीसीएफ) वैन को हरी झंडी दिखाई। एनसीसीएफ मंडियों से सीधे टमाटर खरीदकर 65 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर बाजार में उपलब्ध करा रही है।
प्याज की पहले से हो रही बिक्री
इस पहल का उद्देश्य आम लोगों को टमाटर की कीमतों में हाल ही में हुई वृद्धि से राहत देना और बिचौलियों को होने वाले अप्रत्याशित लाभ को रोकना है। एनसीसीएफ देश भर के प्रमुख शहरों में आम लोगों को सरकारी बफर से 35 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्याज की आपूर्ति भी लगातार कर रहा है।
इसलिए बढ़ रहे हैं टमाटर के दाम
मंडियों में लगातार बड़ी मात्रा में टमाटर की आवक के बावजूद हाल के हफ्तों में टमाटर के खुदरा मूल्य में बेतहाशा वृद्धि देखी गई है। टमाटर के प्रमुख उत्पादक आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में लंबी अवधि के मॉनसून के चलते बारिश और उच्च आर्द्रता के कारण हाल के हफ्तों में गुणवत्ता सम्बंधी चिंताएं पैदा हुई हैं।
आधा सैकड़ा क्षेत्रों में मोबाइल वैन
उच्च मांग वाले त्यौहारी सीजन में टमाटर मौजूदा बढ़ी हुई कीमत में बाजार के बिचौलियों की संभावित भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता। इसे देखते हुए दिल्ली में 50 क्षेत्रों में मोबाइल वैन के जरिए सस्ते टमाटर आम लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
यह दर्शाती है एनसीसीएफ की पहल
एनसीसीएफ की पहल निष्पक्ष व्यापार को बढ़ावा देने, मूल्य स्थिरता सुनिश्चित करने और उपभोक्ता हितों की रक्षा करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। किसानों से सीधे जुड़कर और रियायती दर पर टमाटर की पेशकश करके, एनसीसीएफ आम लोगों के लिए कीमत में उतार-चढ़ाव के प्रभाव को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
- Read Also : Garba Geet : पीएम नरेन्द्र मोदी का गरबा गीत ‘आवती कलाया’ मचा रहा धूम
- Read Also : भूल भुलैया 3 में नजर आएगी रूह बाबा और मंजुलिका की जबर्दस्त भिड़ंत
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com