⇓ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Betul Samachar : इन दिनों कई कार्यों के लिए केवायसी का काम चल रहा है। ऐसे में केवायसी के नाम पर ठगने वाले कुछ शातिर भी सक्रिय हो गए हैं। बैतूल जिले की बैतूल जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सराड़ के ग्राम चिचढाना में एक ऐसे ही शातिर ठग ने एक महिला को 10 हजार रुपये की चपत लगा दी है। अब महिला अपने पैसे वापस मिलने की आस में यहां-वहां चक्कर लगा रही है।
ग्राम चिचढाना की सुनीता उइके ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह प्राथमिक शाला में रसोइया का कार्य करती है। पिछले दिनों रसोई गैस की केवायसी के नाम अज्ञात बाइक सवार ने उनसे आधार कार्ड और गैस कार्ड बुलाया। इसके बाद एक मशीन पर फिंगर लगवाया। फिंगर लगाने के बाद कहा कि अभी सर्वर डाउन है, अभी नहीं हो रही है। यह कह कर वह चला गया।
बैंक जाने पर मिली ठगे जाने की जानकारी
इधर रुपये की जरुरत पड़ने पर जब सुनीता बाद में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा खेड़ी सांवलीगढ़ में गई तो बैंक वालों ने कहा कि आपके खाते में रुपए नहीं है। जानकारी लेने पर पता चला कि उसके खाते से 10 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं। इसके बाद उसे समझ आया कि केवायसी के नाम पर उसके खाते से उक्त अज्ञात आरोपी ने रुपये उड़ा दिए थे।
मोबाइल नंबर सहित दर्ज कराई रिपोर्ट
इस बात की जानकारी लगते ही सुनीता उइके ने पुलिस चौकी खेड़ी और कोतवाली में उक्त व्यक्ति के मोबाइल नंबर सहित रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके साथ ही साइबर सेल में भी नंबर देकर कार्यवाही की मांग की है ताकि उन्हें उनके रुपये वापस मिल सके।
आम लोगों को भी सतर्कता बरतना जरुरी
इन दिनों बिजली विभाग द्वारा भी केवायसी कराई जा रही है। साथ ही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी केवायसी जरुरी है। ऐसे में घरों पर भी केवायसी के नाम पर लोग पहुंच रहे हैं। इस स्थिति में यह जरुरी है कि संबंधित व्यक्ति के अधिकृत होने की पुष्टि होने के बाद ही उन्हें कोई दस्तावेज और जानकारी दें।
- Read Also : Betul News : पटाखा फैक्ट्री के 5 गोदाम सील, 4 लाख के बम-बारूद जब्त
- Read Also : Health Tips : पंपकिन सीड्स का बढ़ रहा उपयोग, हेल्थ के लिए हैं सुपरफूड
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com