Tour Package : उत्तराखंड की सैर कराने IRCTC लाया शानदार पैकेज

Tour Package : उत्तराखंड की सैर कराने IRCTC लाया शानदार पैकेज

Tour Package : देश-विदेश के प्रसिद्ध धार्मिक और पर्यटन स्थलों की सैर करवाने के लिए आईआरसीटीसी एक से बढ़ कर एक शानदार टूर पैकेज लाते रहता है। इसी कड़ी में अब आईआरसीटीसी देवभूमि उत्तराखंड यात्रा का पैकेज लेकर आया है। यह यात्रा उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के सहयोग से कराई जाएगी।

इस पैकेज का नाम भारत गौरव मानसखंड एक्सप्रेस द्वारा देवभूमि उत्तराखंड यात्रा है। इसमें देवभूमि उत्तराखंड राज्य के प्रमुख तीर्थ एवं विरासत स्थलों को कवर किया जाएगा। इस टूर पैकेज की अवधि 10 रातें और 11 दिन की है।

यात्रा की शुरूआत हैदराबाद/सिकंदराबाद से होगी। जबकि बोर्डिंग और डिबोर्डिंग स्टेशन हैदराबाद, वारंगल, बल्हारशाह, नागपुर, इटारसी, भोपाल, झाँसी, आगरा रहेंगे। यात्रा की शुरूआत 3 नवंबर 2024 को होगी।

यह स्थान किए जाएंगे कवर

इस पैकेज में काठगोदाम-भीमताल के लिए 2 रातें, नैनीताल-अल्मोड़ा के लिए 2 रातें और कौसानी के लिए 2 रातें हैं। इसमें भीमताल, नैनीताल में नैना देवी मंदिर और नैनी झील, कैंची धाम में बाबा नीम करोली मंदिर, कसार देवी और कटारमल सूर्य मंदिर, जागेश्वर धाम, गोलू देवता चितई, अल्मोडा में नंदा देवी मंदिर, बैजनाथ, बागेश्वर, कौसानी और रानीखेत कवर किए जाएंगे।

इस टूर पैकेज का यह है शुल्क

इस पैकेज में दो श्रेणियां हैं। पहली स्टैंडर्ड श्रेणी है। इसमें प्रति व्यक्ति शुल्क 37220 रुपये हैं। वहीं डीलक्स श्रेणी में शुल्क प्रति व्यक्ति 46945 रुपये हैं। 5 से 11 साल के बच्चे का भी इतना ही शुल्क लगेगा।

लोअर बर्थ की नहीं रहेगी गारंटी

इस टूर पैकेज के लिए निर्धारित सीटों की संख्या 300 है। यात्रा एसी 3 श्रेणी में कराई जाएगी। बैठक व्यवस्था को प्रस्थान से 03 दिन पहले अंतिम रूप दिया जाएगा। निचली बर्थ के आवंटन की गारंटी नहीं है।

ऑनलाइन करा सकते हैं बुक

इस टूर पैकेज का हिस्सा बनने के लिए आईआरसीटीसी टूरिज्म की साइट पर ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है। वहीं इस बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए मोबाइल नंबर 8287932228 या 9701360701 पर संपर्क किया जा सकता है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment