Viral Jokes : हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।
वैज्ञानिक शोधों में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि हंसने से हमें कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित लाभ प्राप्त होते हैं। इसलिए हम रोज सुबह आपके लिए बेहतरीन हिंदी फनी जोक्स का कलेक्शन लेकर आते हैं। इसका उद्देश्य यही होता है कि आपके दिन की शुरुआत हंसी के साथ हो और पूरा दिन खुशगवार बीते। आज के दिन की बेहतरीन शुरुआत के लिए पढ़ें यह जोक्स…
⇓⇓⇓⇓⇓
टीचर: दुनिया का सबसे खतरनाक
जादू कहां होता है
बच्चा: ब्यूटी पार्लर में
जाती कोई और है
और आती कोई और है…
नारी खुद ही नहीं चाहती है
नारी का सम्मान
यह बात उस टाइम
साबित हो गई जब
मैंने अपनी पत्नी के सामने
किसी और की कर दी तारीफ…
हमारे अंदर
हजारों खूबियां होंगी
पर मजाल कि
घर वालों को
एक भी खूबी
नजर आ जाए…
मोनू: जो मेरी इच्छा पूरी करेगा
मैं उसे 100000 रुपये दूंगा
सोनू: क्या है तुम्हारी इच्छा
मैं पूरी करूंगा
मोनू: मुझे 200000 रुपये चाहिए…
अक्लमंदी में हम भारतीयों का
कोई जवाब नहीं है
अगर हाथ में खुजली हो तो
कहते हैं पैसा आने वाला है
पैर में खुजली हुई तो कहते हैं
कहीं घूमने जाने वाले हैं…
रमेश धीरे-धीरे कुछ लिख रहा था
सुरेश: क्या कर रहे हो?
रमेश: अपने बेटे को लेटर लिख रहा हूं
सुरेश: इतने धीरे-धीरे क्यों लिख रहे हो?
रमेश: मेरा बेटा 7 साल का है
वह धीरे-धीरे ही पढ़ पाता है…
हर कुंवारी लड़की में
नौ देवियों का वास होता है
किंतु
शादी के बाद कौन सी देवी
कब एक्टिव हो जाए पता नहीं…
अगर पत्नी कहे कि
दोबारा शादी कर लो तो
आप कौन सा गाना गाओगे
इतनी शक्ति मुझे देना दाता…
अगर 50 की उम्र में भी
बीवी शक करे तो
तो बीवी पर गुस्सा
नहीं करना चाहिए
अपने आप पर गर्व करना चाहिए
कि आज भी आपका जलवा है…
- Read Also : Rashifal 4 Oct : आज दही खाकर निकलें घर से, शुभ होगा, देखें राशिफल
- Read Also : MP News : मप्र के इन कर्मचारियों को मिलेगा चतुर्थ समयमान वेतनमान
- Read Also : Railway Bonus : रेल कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, मिलेगा 78 दिनों का बोनस
- Read Also : PMGKAY : राशन दुकानों से पहले जितने नहीं दिए जाएंगे गेहूं-चावल
- Read Also : Book Release : IAS तरूण पिथोड़े की पुस्तक का सीएम ने किया विमोचन
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com