Majedar Chutkule : हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।
वैज्ञानिक शोधों में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि हंसने से हमें कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित लाभ प्राप्त होते हैं। इसलिए हम रोज सुबह आपके लिए बेहतरीन हिंदी फनी जोक्स का कलेक्शन लेकर आते हैं। इसका उद्देश्य यही होता है कि आपके दिन की शुरुआत हंसी के साथ हो और पूरा दिन खुशगवार बीते। आज के दिन की बेहतरीन शुरुआत के लिए पढ़ें यह जोक्स…
⇓⇓⇓⇓⇓
अगर कोई आपको देखकर
दरवाजा बंद कर ले तो,
याद रखो…
कुंडी दोनों तरफ से होती है
आप भी बाहर से बंद करके भाग जाओ…
मोहब्बत एक बस की यात्रा है
और शादी हवाई जहाज की,
तंग आकर अब बस से उतार सकते हैं
लेकिन, हवाई जहाज से नहीं…!!
आपका समय खराब हो तो
बीत जाएगा
लेकिन
आपका मोबाइल खराब हो तो
समय नहीं कट सकता
ज्ञान समाप्त…
सभी को पता है कि
मां के चरणों में स्वर्ग होता है
फिर क्या है चरण दबाते रहिए
चाहे मां वह आपकी हो
या आपके बच्चों की
खुशहाल जिंदगी का राज…
शेर अगर किसी से
डरता है तो शेरनी से
यानी अपनी पत्नी से
तो आप भी डरते हैं
अपनी पत्नी से तो
आप भी शेर हैं…
स्वर्ग में गांधी जी
भगवान से मिले और
धरती पर छोड़े गए
अपने तीन बंदरों का हाल पूछा
भगवान बोले: तीनों बहुत मजे में है
जो अंधा था वह कानून बन गया
जो बहरा था वह सरकार बन गया
और जो गूंगा था वो पति बन गया…
भगवान के बाद
पत्नी ही होती है
जिसकी लाठी में
आवाज नहीं होती…
शुक्र है डॉक्टर ऐसा नहीं कहते
कि चिल्लर पैसे नहीं है
नहीं तो एक इंजेक्शन और लगवा लो…
ज्यादा मोबाइल चलाने से
आंखें खराब हो जाती है
इसलिए मैं सिर्फ
एक ही मोबाइल चलाता हूं…
- Read Also : MP Samachar : सिंहस्थ के लिए 919 करोड़ की योजना को मंजूरी, सोयाबीन खरीदी को भी हरी झंडी
- Read Also : MP Rain Alert : अगले चार दिनों तक कई जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट
- Read Also : Vastu dosh se mukti : घर में हो यह पौधा तो बाल भी बांका नहीं कर पाएगा वास्तु दोष
- Read Also : Jugaad Video : गजब का जुगाड़, गोबर को हाथ तक नहीं लगाया और फटाफट बना डाले उपले
- Read Also : Vaishno Devi Yatra : IRCTC के इस टूर पैकेज में मां वैष्णो देवी दर्शन के साथ निहारे पटनीटॉप की सुंदरता
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com