MP Rain Alert : अगले चार दिनों तक कई जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट

MP Rain Alert : अगले चार दिनों तक कई जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट

MP Rain Alert : बिदाई की राह पर खड़ा मानसून एक बार पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश करवाने के मूड में नजर आ रहा है। मंगलवार को मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में अगले 4 दिनों में कई जिलों में अति भारी और कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इससे प्रदेश के इन जिलों का तरबतर होना तय है।

मौसम केंद्र भोपाल के वैज्ञानिक-निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सिंह द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन में मंगलवार से बुधवार 8.30 बजे तक के लिए 5 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश (115.6 से 204.4 मिलीमीटर तक) होने और वज्रपात, झंझावत तथा 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। इन जिलों में बैतूल, खरगौन, अलीराजपुर, धार, सिवनी, पांढुर्णा जिले शामिल हैं।

इन जिलों में भारी बारिश

इनके अलावा सिहोर, हरदा, बुरहानपुर खंडवा, बड़वानी, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवारा, छिंदवाड़ा, बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा (64.5 से 115.5 मिलीमीटर) की चेतावनी दी गई है। इन जिलों में भी वज्रपात, झंझावत और 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है।

यहां वज्रपात और झंझावत का अलर्ट

इनके अलावा अनूपपुर, डिंडोंरी, नरसिंहपुर, मंडला जिलों में कहीं-कहीं वज्रपात, झंझावत और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है।

25 सितंबर से ऐसा रहेगा मौसम

इसके बाद 25 सितंबर से 26 सितंबर की सुबह 8.30 तक के लिए बैतूल, बुरहानपुर, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, सिवनी, पांढुर्णा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी (115.6 से 204.4 मिलीमीटर) की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा वज्रपात, झंझावत और झोंकेदार हवाएं भी चलेंगी।

इन जिलों के लिए यलो अलर्ट

वहीं इसी समयावधि में सिहोर, खंडवा, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।

इनके अलावा राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, शाजापुर, आगर, रीवा, सतना, अनुपपुर, शहडोल, डिडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सागर जिलों में वज्रपात, झंझावत और झोंकेदार हवाएं चलेगी।

26 से 27 सितंबर के बीच यहां बारिश

इसके पश्चात 26 सितंबर की सुबह से 27 सितंबर की सुबह 8.30 बजे के बीच राजगढ़, रतलाम, मंदसौर, गुना, शिवपुरी, श्योपुरकलां, सतना, पन्ना, सागर, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार जिलों में कहीं-कहीं 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

विदिशा, उज्जैन, आगर, नीमच, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, रीवा, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में वज्रपात, झंझावत और 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलेंगी।

27 से 28 सितंबर तक के लिए यह चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार 27 सितंबर की सुबह से 28 सितंबर की सुबह 8.30 बजे के बीच नीमच, श्योपुरकला, पन्ना, निवाड़ी जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होगी। इन जिलों में 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक बारिश होने की चेतावनी दी गई है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment