Funny Jokes : हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।
वैज्ञानिक शोधों में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि हंसने से हमें कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित लाभ प्राप्त होते हैं। इसलिए हम रोज सुबह आपके लिए बेहतरीन हिंदी फनी जोक्स का कलेक्शन लेकर आते हैं। इसका उद्देश्य यही होता है कि आपके दिन की शुरुआत हंसी के साथ हो और पूरा दिन खुशगवार बीते। आज के दिन की बेहतरीन शुरुआत के लिए पढ़ें यह जोक्स…
⇓⇓⇓⇓⇓
पुराने जमाने में
लोग एक दूसरे की
हिम्मत बढ़ाते थे
और आज के जमाने में
ब्लड प्रेशर…
इंसान की सोच देखो
अगर उसे जानवर कहो तो
वह बुरा मान जाता है
और शेर कहो तो
खुश हो जाता है…
महंगाई से घबराकर
कोई भी कोई गलत कदम ना उठाएं
डिस्कवरी चैनल देखते रहे
उसमें जंगल में जीने के तरीके बताए जाते हैं
जनहित में जारी संदेश…
कभी आपने सोचा है
शादी के 15 साल बाद
आदमी 50 का लगता है और
पत्नी 30 की
वह इसलिए कि
साल में 20 बार
महिला उपवास रखती है
और हमेशा यही कहती है
मेरी उम्र भी मेरे पति को लग जाए
इसलिए वह कम उम्र की रह जाती है…
भाई को भाई से जुदा करती है…
GF
मां को जुदा कर देती है बेटे से…
GF
पति-पत्नी के बीच में आ जाती है…
GF
“GF” मतलब “गलत फहमी”
जो आपको भी हुई है अभी-अभी…
अच्छे पति-पत्नी की
परीक्षा तो उस दिन होती है
जब
दोपहर को दोनों की जमकर लड़ाई हुई हो
और शाम को मेहमान आ जाए…
जिंदगी में तीन गलतियां कभी ना करें
घरवालों की मर्जी से विवाह
अपनी मर्जी से विवाह
और गलती से विवाह…
पत्नी को वाइफ क्यों कहा जाता है?
बहुत सोचने के बाद आज पता चला
वाइफ का मतलब होता है
Without information fight every time…!!
आदमियों के दिल में दूसरी औरतों के लिए
और औरतों की अलमारी में नए सूट के लिए
हमेशा जगह होती है…
- Read Also : MP Breaking News : एमपी में सरकारी कर्मचारियों ने नहीं भरा बिल तो रुक जाएगा वेतन
- Read Also : MP News : इन जनजातियों की अलग से बनेगी बटालियन, की जाएगी भर्ती
- Read Also : Cobra Viral Video : जमीन के नीचे छिपा था कोबरा, खुदाई करते ही भागने लगा सरपट
- Read Also : fortified rice : बड़े गुणकारी हैं राशन दुकानों से फ्री मिल रहे चावल और नमक, ना समझे मामूली
- Read Also : Viral Jugaad Video : बाइक में लगाया ट्रैक्टर का पहिया और शान से घूम आया पूरा गांव
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com