Cobra Viral Video : बारिश के मौसम में सांपों का रिहायशी इलाकों में चले आना आम बात हो गई है। कभी-कभी ये सीधे घर के भीतर पहुंच कर कहीं छिप कर बैठ जाते हैं तो कभी घर के आसपास कोई सुरक्षित जगह मिलने पर वहीं अपना आशियाना बना लेते हैं।
सांपों को जहां भी खुद के लिए सुरक्षित जगह लगती है, वे वहीं छिप जाते हैं। यही कारण है कि सर्प मित्रों को भी इन्हें पकड़ने के लिए खासी मशक्कत करना पड़ता है। कभी छत की ओर ऊंचाई तक जाना पड़ता है तो कभी जमीन में छिपे सांपों को पकड़ने जमीन की खुदाई भी करना होता है।
- Read Also : Sanp Ka Video : उछल कर भाग रहा था सांप, सर्प मित्र ने जोंटी रोड्स की तरह जंप करके लपका, हैरान कर देगा वीडियो…
- Read Also : Nagin Ka Video : वाकई कोबरा नाग से खतरनाक होती है नागिन, यकीन न हो तो ये वीडियो देखें
ऐसे ही एक मामले में हाल ही में बैतूल के सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा को एक गांव में जमीन खोदकर खतरनाक कोबरा सांप को बाहर निकालना पड़ा। उसके बाद उसका रेस्क्यू किया गया। सर्प मित्र विशाल ने बताया कि शनिवार दोपहर में खेड़ी सांवलीगढ़ निवासी सुरेंद्र मालवी के घर पर सांप नजर आने की सूचना मिली थी।
- Read Also : Viral Jugaad Video : बाइक में लगाया ट्रैक्टर का पहिया और शान से घूम आया पूरा गांव
- Read Also : Dhaaman Sanp Ka Video : धामन सांप न जहरीला होता है और न ही पूंछ में कांटा होता है
सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे। वहां बताया गया कि घर के ठीक पास में एक गड्ढे (बिल) में सांप बैठा हुआ है। इस पर उसे बाहर लाने के लिए खुदाई करना पड़ा। इधर जैसे ही खुदाई शुरू हुई तो सांप अपने लिए खतरा देख कर वहां से सरपट भागने लगा।
- Read Also : Weather Alert Today : एमपी के तीन दर्जन जिलों में गरज के साथ होगी बारिश
- Read Also : Sunny Leone : ‘पेट्टा रैप’ के गाने ‘वेची सेयुथे’ के ऑडियो लॉन्च पर दिखा सनी लियोनी का जलवा
हालांकि सर्प मित्र इसके लिए पहले से सचेत थे। लिहाजा, सांप के बाहर निकलते ही उन्होंने उसे पकड़ लिया। यह कोबरा सांप करीब 5 लंबा था और बेहद आक्रामक भी था। वह पकड़े जाने के बाद बार-बार डंसने के लिए अपने फन से वार करता रहा। उसके तेवर देख वहां मौजूद लोगों की हालत खराब हो गई थी।
यहां देखें कोबरा के रेस्क्यू का वीडियो…
सर्प मित्र विशाल ने सभी को जानकारी दी कि यह कोबरा सांप है। इसका जहर केवल 45 मिनट में जान ले सकता है। यदि 45 मिनट के भीतर पीड़ित को मेडिकल उपचार मिल जाए तो ही जान बच सकती है। इसलिए सांप के डंसने पर झाड़-फूंक के चक्कर में न रहे और तुरंत अस्पताल जाकर इलाज कराएं।
- Read Also : Betul News : फॉरेस्ट नर्सरी के पौधों का सफाया कर अतिक्रमण, खेती के लिए चलाए हल
- Read Also : India-USA Relation : अमेरिका ने पीएम मोदी को लौटाया दुर्लभ प्राचीन खजाना
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com