chatpate chutkule : हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।
वैज्ञानिक शोधों में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि हंसने से हमें कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित लाभ प्राप्त होते हैं। इसलिए हम रोज सुबह आपके लिए बेहतरीन हिंदी फनी जोक्स का कलेक्शन लेकर आते हैं। इसका उद्देश्य यही होता है कि आपके दिन की शुरुआत हंसी के साथ हो और पूरा दिन खुशगवार बीते। आज के दिन की बेहतरीन शुरुआत के लिए पढ़ें यह जोक्स…
⇓⇓⇓⇓⇓
शादीशुदा व्यक्ति हमेशा
अपनी बीवी को मनाते रहता है
लेकिन
वह खुद रूठ जाए तो
पत्नी कहती है
मिल गई होगी कोई दूसरी…
गंगा जी में वही पाप धुलते हैं
जो गलती से हो जाए
योजना बनाकर किए गए पाप तो
यमराज के पास जाकर ही धुलते हैं…
पत्नी कुर्सी पर चढ़ के
दीपावली की साफ सफाई कर रही थी
और गाना गा रही थी
अगर तुम मिल जाओ जमाना छोड़ देंगे हम
पति पीछे खड़ा था,
वह भी गाने लगा
अगर तुम गिर जाओ दूसरी ढूंढ लेंगे…
जीवन में हंसते रहो मुस्कुराते रहो
क्या पता कि
कल सामने के दो दांत ही ना हो…
वोट डालने की उम्र 18
और शादी करने की उम्र 21
इसका मतलब यह है कि
आप देश संभाल सकते हो बीवी नहीं…
औरतों का सबसे बड़ा दुख
वह अपने बच्चों को छोड़कर
सास के बच्चे को
सुधारने में लगी रहती है…
हम पुरुष लोग
दुकान में बाल कटवाकर और दाढ़ी बनवा कर आते हैं
इसके बाद घर आकर तुरंत नहाते हैं
लेकिन क्या कभी कोई महिला
पार्लर से आकर नहाती है?
पूछती है जनता…
पत्नियों से यह अनुरोध है कि
अपने पतियों से झगड़ा ना किया करें
उन्हें उल्टा सीधा ना बोला करें
उनसे प्यार से बातें किया करें
क्योंकि
वह इतने समझदार होते तो
आपसे शादी ही नहीं करते…
आजकल जिधर भी देखो
चर्चा बीवी की ही है…
कोई लाने के लिए रो रहा है
और कोई लाकर रो रहा है…
- Read Also : Urea-DAP prices : खुशखबरी… नहीं बढ़ेंगे यूरिया-डीएपी के दाम, सरकार ने उठाया यह कदम
- Read Also : UPSC Result : यूपीएससी से असिस्टेंट डायरेक्टर पद के लिए चयनित हुए हिमांशु
- Read Also : Bollywood News : इंडिया के बाद अब जापान में जलवे दिखाएगी किरण राव की लापता लेडीज
- Read Also : Zarine Khan Viral Video : ज़रीन खान का पुल-अप वर्कआउट आपको जिम जाने को कर देगा मजबूर
- Read Also : bike stunt video : बाइक में न अगला पहिया है न हैंडल, फिर भी भर रही फर्राटे
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com