Subhadra Yojana : पीएम मोदी ने किया सुभद्रा योजना का शुभारंभ, मिलेंगे 50 हजार

Subhadra Yojana : पीएम मोदी ने किया सुभद्रा योजना का शुभारंभ, मिलेंगे 50 हजार

Subhadra Yojana : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ओडिशा के भुवनेश्वर में ओडिशा सरकार की प्रमुख योजना ‘सुभद्रा’ का शुभारंभ किया। यह महिला-केंद्रित सबसे बड़ी योजना है और इसके अंतर्गत 1 करोड़ से अधिक महिलाओं के शामिल होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री ने 10 लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खातों में धन राशि का अंतरण भी किया।

उल्लेखनीय है कि सुभद्रा योजना के तहत 21-60 वर्ष की आयु के सभी पात्र लाभार्थियों को 2024-25 से 2028-29 के बीच 5 वर्षों की अवधि में 50,000 रुपए मिलेंगे। दो समान किस्तों में प्रति वर्ष 10,000 रुपए की राशि सीधे लाभार्थी के आधार-सक्षम और डीबीटी-सक्षम बैंक खाते में जमा की जाएगी। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री ने 10 लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खातों में धनराशि अंतरण की शुरुआत की।

Subhadra Yojana : पीएम मोदी ने किया सुभद्रा योजना का शुभारंभ, मिलेंगे 50 हजार

महिलाओं की उन्नति, विकास की कुंजी

इस मौके पर श्री मोदी ने कहा कि किसी भी देश की तरक्की तभी संभव है जब उसकी आधी आबादी यानि महिला शक्ति की भागीदारी बराबर हो। उन्होंने कहा कि महिलाओं की उन्नति और उनका सशक्तिकरण ओडिशा के विकास की कुंजी होगी।

ओडिशा की लोककथाओं का हवाला देते हुए श्री मोदी ने कहा कि यहां भगवान जगन्नाथ के साथ देवी सुभद्रा की मौजूदगी हमें महिला सशक्तिकरण के बारे में बताती है। श्री मोदी ने कहा, मैं देवी सुभद्रा के रूप में सभी माताओं, बहनों और बेटियों को नमन करता हूं।

यहाँ देखें प्रधानमंत्री का पूरा कार्यक्रम….

एक करोड़ से ज्यादा महिलाओं को लाभ

प्रधानमंत्री ने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि नई भाजपा सरकार ने अपने शुरुआती फैसलों के अनुरूप ओडिशा की माताओं और बहनों को सुभद्रा योजना का उपहार दिया है। उन्होंने कहा कि इससे ओडिशा की 1 करोड़ से ज़्यादा महिलाओं को फायदा होगा।

श्री मोदी ने कहा कि इस योजना के तहत महिलाओं को कुल 50,000 रुपए दिए जाएंगे जो सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह योजना आरबीआई की डिजिटल करेंसी के पायलट प्रोजेक्ट से भी जुड़ी हुई है। श्री मोदी ने ओडिशा की महिलाओं को देश में अपनी तरह की पहली डिजिटल करेंसी योजना से जुड़ने के लिए बधाई दी।

राज्य भर में निकाली जाएंगी यात्राएं

प्रधानमंत्री ने सुभद्रा योजना को ओडिशा की हर मां, बहन और बेटी तक पहुंचाने के लिए राज्य भर में कई यात्राओं के आयोजन की बात कही। उन्होंने कहा कि महिलाओं को योजना से जुड़ी हर जानकारी से अवगत कराया जा रहा है।

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि राज्य में मौजूदा सरकार के कई कार्यकर्ता भी पूरी शक्ति से इस सेवा में लगे हुए हैं और उन्होंने इस जन-जागरूकता के लिए सरकार, प्रशासन के साथ-साथ विधायकों, सांसदों और पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी।

रेल परियोजनाओं की रखी आधारशिला

श्री मोदी ने 2800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया। इन रेलवे परियोजनाओं से ओडिशा में रेलवे का बुनियादी ढांचा मजबूत होगा और क्षेत्रीय विकास तथा संपर्क में सुधार होगा। उन्होंने 1000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी।

पीएम आवास योजना की मिली राशि

प्रधानमंत्री ने लगभग 14 राज्यों के पीएमएवाई-जी के तहत लगभग 10 लाख लाभार्थियों को सहायता की पहली किस्त जारी की, देश भर से पीएमएवाई (ग्रामीण और शहरी) के 26 लाख लाभार्थियों के लिए गृह-प्रवेश समारोह में हिस्सा लिया और पीएमएवाई (ग्रामीण और शहरी) लाभार्थियों को घर की चाबियां सौंपी।

इसके अलावा, उन्होंने पीएमएवाई-जी के लिए अतिरिक्त परिवारों के सर्वेक्षण के लिए आवास+2024 ऐप और प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (पीएमएवाई-यू) 2.0 के परिचालन दिशानिर्देश भी जारी किए।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment