Funny Jokes : हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।
वैज्ञानिक शोधों में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि हंसने से हमें कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित लाभ प्राप्त होते हैं। इसलिए हम रोज सुबह आपके लिए बेहतरीन हिंदी फनी जोक्स का कलेक्शन लेकर आते हैं। इसका उद्देश्य यही होता है कि आपके दिन की शुरुआत हंसी के साथ हो और पूरा दिन खुशगवार बीते। आज के दिन की बेहतरीन शुरुआत के लिए पढ़ें यह जोक्स…
⇓⇓⇓⇓⇓
पूरा परिवार बैठकर टीवी पर रामायण देख रहा था
उतने में सूर्पनखा का रोल आया
बच्चों ने पूछा मम्मी यह कौन है?
मम्मी बोली: बेटा यह तुम्हारी बुआ है
पापा तुरंत बोले: नहीं बेटा यह तुम्हारी मौसी है
इसके बाद
रामायण खत्म
महाभारत चालू…
दोस्तों लोन लेने के लिए इतने मैसेज आ रहे हैं कि
अगर मैं दरवाजा बंद भी कर दूं
तो मुझे लगता है
वह लोग खिड़की से पैसा फेंक कर चले जाएंगे…
एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को अपनी दुख भरी दास्तां सुनाई
बोल यार: हल्दी लगाने की उम्र है मेरी
लड़कियां चूना लगा कर चली जाती है…
ज्ञान की बात
अपनी पत्नी को खुश तो सभी रख लेते हैं
हिम्मत है किसी में
जो चुप रख के दिखाए…
क्या जमाना आ गया है
सैलरी कम बताओ तो लोग इज्जत नहीं करते हैं
और ज्यादा बताओ तो लोग उधार मांगने आ जाते हैं
क्या करूं समझ में नहीं आता
सैलरी बचाऊं कि इज्जत…
स्वास्थ्य की बातें
सुबह-सुबह सुंदर लड़की अगर सैर करती है तो
मोहल्ले के 10 लड़कों को स्वस्थ रखती है
खुश रहा करो दोस्तों
न जाने कब
शादी हो जाए…
पैसा आएगा चल जाएगा
खुशियां आएंगी चली जाएगी
पर बुढ़ापा ही एक ऐसा दोस्त है जो
आकर कभी नहीं जाएगा…
त्यौहार तो हम कुंवारे लोग मनाते हैं
क्योंकि
शादीशुदा लोग तो सिर्फ बीवी को मनाते हैं…
- Read Also : Betul-Indore NH : बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर गढ़ा का टोल प्लाजा ही अवैध, टैक्स लेना गलत : वागद्रे
- Read Also : Indore News : यहां महिलाएं चला रहीें मैकेनिक गैरेज, सशक्तिकरण की बनी मिसाल
- Read Also : Shama Sikandar Video : योग के साथ शमा सिकंदर ने दिखाई बाली की खूबसूरती
- Read Also : PM Awas First Installment : इस राज्य के हितग्राहियों को मिली पीएम आवास की पहली किस्त
- Read Also : Modern Library : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को सीएम ने दी बड़ी सौगात
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com