MP Rain Alert : मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में बीते 2-3 दिनों से थोड़ी राहत है, वहीं कुछ जिलों में भारी बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर अगले 4 दिनों तक कई जिलों में भारी और अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी है। 16-17 सितंबर के लिए तो 9 जिलों के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम केंद्र भोपाल के वैज्ञानिक-निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने शनिवार जारी बुलेटिन में अगले 4 दिनों का मौसम का पूर्वानुमान बताया है। इसमें 15 सितंबरकी सुबह 8.30 बजे से 16 सितंबर की सुबह 8.30 बजे के बीच सिगरौली, सीधी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, सिवनी, मडला, बालाघाट, मैहर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में 115.5 से 204.4 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है।
वहीं रीवा, मऊगंज, सतना, कटनी, जबलपुर छिंदवाड़ा, दमोह जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों में 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है।
इन जिलों के लिए जारी रेड अलर्ट
16 सितंबर की सुबह 8.30 से 17 सितंबर की सुबह 8.30 तक के लिए मौसम विभाग ने 9 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, छिदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और मैहर जिले शामिल हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक उस दिन इन जिलों में कुछ स्थानों पर अति भारी से अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में 204.5 मिलीमीटर या इससे भी अधिक वर्षा हो सकती है।
इसी समयावधि में सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज सतना, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्न, दमोह सागर, छतरपुर, पांढुर्णा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में उस दिन कुछ स्थानों पर अति भारी वर्षा (115.5 से 204.4 मिमी) हो सकती है।
- Read Also : Port Blair New Name : केंद्र सरकार ने बदला पोर्ट ब्लेयर का नाम, अब कहलाएगा श्री विजयपुरम
वहीं भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम बैतूल, हरदा, खंडवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा (64.5 से 115.5 मिलीमीटर) हो सकती है।
17 सितंबर से ऐसा रहेगा मौसम
17 सितंबर की प्रात: 8.30 से 18 सितंबर की प्रात: 8.30 बजे के बीच विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, श्योपुरकलां, कटनी, जबलपुर, नरसिहपुर, छिदवाड़ा, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, पांढुर्णा जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश (115.6 से 204.4 मिमी) की संभावना जताई गई है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं भोपाल, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, भिंड, मुरैना, रीवा, मऊगंज, सतना, उमरिया, सिवनी, मंडला, बालाघाट, मैहर जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा (64.5 से 115.5 मिमी) की संभावना जताई गई है।
18 सितंबर को इन जिलों में भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 18 सितंबर की प्रात: से 19 सितंबर की प्रात: 8.30 के बीच राजगढ़, खरगौन, बड़वानी, इंदौर रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुरकलां जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा (64.5 से 115.5 मिमी) हो सकती है। इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
- Read Also : Housefull 5 : हाउसफुल 5 में चित्रांगदा सिंह और डिनो मोरिया की एंट्री, लंदन में होगी शूटिंग
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com