Betul News : बाइक चोर गिरोह गिरफ्तार, 11 मोटर साइकिल और एक के पार्ट्स जब्त

Betul News : बाइक चोर गिरोह गिरफ्तार, 11 मोटर साइकिल और एक के पार्ट्स जब्त

Betul News : बैतूल। बैतूल कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे चोरी की 11 मोटर साइकिलें और एक बाइक के पार्ट्स जब्त किए हैं। पुलिस ने बाइक खरीदने वाले 4 लोगों को भी आरोपी बनाया है।

पुलिस कंट्रोल रूम से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि बैतूल शहर में चोरी के वाहनों की पतासाजी करने एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा अपराध समीक्षा बैठक में निर्देशित किया गया था। इस बीच 2 सितंबर को शहर से 4 मोटर साइकिल चोरी की सूचना थाना कोतवाली में प्राप्त हुई। उक्त मामलों में धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें

इसके लिए थाना स्तर पर उप निरीक्षक वहीद खान, नितिन उईके, दिनेश कुमरे, सहायक उप निरीक्षक अरूण यादव, प्रधान आरक्षक दिनेश निमोदा, आरक्षक अनुज यादव, उज्जवल दुबे, प्रफुल्ल, प्रदीप कहार, पवन लौवंशी की पृथक-पृथक टीम बनाकर घटना स्थलों व शहर में उपलब्ध साक्ष्य का सूक्षमता से अवलोकन करने हेतू निर्देशित किया गया।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

घटना स्थल एवं मार्गों में लगे सीसीटीव्ही कैमरों की मदद से संदेहियों की पहचान की गई। संदेही सुजीत मौसिक निवासी विजयग्राम, पंकज यादव निवासी सिंगार चावड़ी और विवेक यादव निवासी कटकुही को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई।

इन क्षेत्रों से चुराई मोटर साइकिलें

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा एक साथ मिलकर थाना चिचोली, चौकी पाढर, थाना झल्लार, थाना कोतवाली बैतूल क्षेत्र से अलग-अलग स्थानों से कुल 12 मोटर साइकिलें चोरी हैं। जिनमें से 5 मोटर साइकिलों की बिक्री कर दी।

लाखों का माल किया गया बरामद

पुलिस ने आरोपियों से कुल 11 मोटर साइकिलें एवं 01 मोटर साइकिल के पार्ट्स कुल कीमत करीब 11 लाख 55 हजार का मशरूका बरामद किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर आज न्यायालय बैतूल में पेश किया गया है। पुलिस ने मोटर साइकिलों की खरीदी करने वाले 4 लोगों को भी आरोपी बनाया है।

कार्यवाही में इनकी रही भूमिका

उक्त कायर्वाही में विशेष भूमिका निरीक्षक देवकरण डेहरिया, उप निरीक्षक वहीद खान, नितिन उईके, दिनेश कुमरे, सहायक उप निरीक्षक अरूण यादव, प्रधान आरक्षक दिनेश निमोदा, महेन्द्र पवार, विनय पांडे, आरक्षक अनुज यादव, प्रदीप कहार, उज्जवल दुबे, प्रफुल्ल, पवन लौवंशी, शशांक यादव, महेश नगदे, विशाल राजपूत की रही।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment