Gate Result 2024 : प्रियांशी ने गेट में हासिल किए 99.39% अंक, IIT हैदराबाद में मिलेगा दाखिला

Gate Result 2024 : प्रियांशी ने गेट में हासिल किए 99.39% अंक, IIT हैदराबाद में मिलेगा दाखिलाGate Result 2024 : बैतूल। जिले की प्रतिभावान छात्रा प्रियांशी पेसवानी ने गेट 2024 में 99.39 परसेंटाइल (प्रतिशत) प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। इस शानदार उपलब्धि के चलते उन्हें आईआईटी हैदराबाद में एमटेक कंप्यूटर विज्ञान में दाखिला मिला है। प्रियांशी, जिले के प्रतिष्ठित कंप्यूटर इंस्टीट्यूट संचालक जितेंद्र (बंटी) पेसवानी की बिटिया हैं।

प्रियांशी ने अपनी 12वीं तक की शिक्षा बैतूल स्थित आरडी स्कूल से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने बी टेक की डिग्री आईपीएस इंदौर से हासिल की। उनकी गेट 2024 की तैयारी इंदौर स्थित गेट एट जील कोचिंग सेंटर से हुई थी। उनके कठिन परिश्रम और समर्पण का ही परिणाम है कि उन्हें विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों से दाखिले के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।

प्रियांशी को आईआईटी जोधपुर, आईआईटी गोवा, आईआईटी धनबाद, आईआईटी पटना, आईआईटी भुवनेश्वर, आईआईटी रोपड़, आईआईटी मंडी, आईआईटी इंदौर, आईआईटी हैदराबाद, एनआईटी त्रिची, आईआईआईटी दिल्ली, आईआईआईटी बेंगलुरु जैसे संस्थानों से प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।

भाई हर्ष ने भी भरी ऊंची उड़ान (Gate Result 2024)

उल्लेखनीय है कि प्रियांशी के भाई हर्ष पेसवानी ने भी शिक्षा के क्षेत्र में एक ऊंची उड़ान भरी है। हर्ष ने आईआईटी बॉम्बे से एमटेक इन कंप्यूटर साइंस किया है और वर्तमान में हैदराबाद स्थित मल्टीनेशनल कंपनी क्वालकॉम में कंप्यूटर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं।

परिवार को किया गौरवान्वित

हर्ष की सफलता और मार्गदर्शन प्रियांशी के लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहे हैं। प्रियांशी की इस सफलता ने उनके परिवार को गौरवान्वित किया है, साथ ही उनके गृह नगर और शिक्षण संस्थानों का भी मान बढ़ाया है।

पिता के मार्गदर्शन से सफलता (Gate Result 2024)

प्रियांशी और हर्ष पेसवानी जिले के प्रतिष्ठित कंप्यूटर इंस्टीट्यूट संचालक जितेंद्र बंटी पेसवानी के होनहार बच्चे हैं। उनकी यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनी है। प्रियांशी की मेहनत और लगन से यह साबित होता है कि सही मार्गदर्शन और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। प्रियांशी का कहना है कि उनके पिता का सहयोग और प्रेरणा ने इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment