Betul Latest News : बैतूल। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. सीएम यादव ने शुक्रवार को निर्देश दिए थे कि सभी कलेक्टर कृषि उपज मंडियों की व्यवस्थाओं पर भी नजर रखें। इसके कुछ घंटों बाद ही शनिवार को कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी कृषि उपज मंडी बडोरा पहुंच गए। यहां भारी अव्यवस्था देख कर उन्होंने मंडी सचिव को जमकर फटकार लगाई।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने आज बडोरा मंडी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वे मंडी के शेडों में पहुंचे और व्यवस्था का मुआयना किया। सभी दूर उन्हें गंदगी का अंबार नजर आया। कुछ स्थानों पर हाल यह थे कि बदबू तक चल रही थी। इस पर उन्होंने मंडी सचिव से जवाब तलब किया।
मंडी सचिव ने उन्हें बताया कि सफाई कराई जाती है और नाली का भी काम चल रहा है। वहीं मौके पर गंदगी का अंबार और कोई नाली का काम नहीं चलता देख कलेक्टर मंडी सचिव पर भड़क गए। उन्होंने साफ शब्दों में सचिव से कहा कि आप अपने इंस्पेक्टर को बेवकूफ बनाना, कलेक्टर को नहीं।
- यह भी पढ़ें : Karmchari Pension Yojana : कर्मचारी पेंशन योजना में बड़ा बदलाव, लाखों कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले
मैडम के घर डालों सारा कचरा
मंडी परिसर में एक जगह तो इतना अधिक कचरा जमा था कि वह देख कर कलेक्टर सीधे बोल पड़े कि यह सारा कचरा मैडम के घर पर डाल कर आओं। उन्होंने मंडी सचिव के जवाब को बिल्कुल नकारते हुए साफ कहा कि यदि सफाई होती रहती तो गंदगी का इतना अंबार नहीं लगा होता। देखें वीडियो…⇓
अगली बार न दिखें गंदगी (Betul Latest News)
उन्होंने मंडी सचिव को साफ शब्दों में चेतावनी दी कि वे अगली बार आए तो मंडी में साफ-सफाई बेहतर नजर आना चाहिए और किसी तरह की कोई अव्यवस्था न मिले। यदि यही हाल रहा तो सस्पेंड कर दूंगा। किसानों को भी किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com