MPPSC PRE EXAM 2024 : भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर के सचिव ने बताया है कि आयोग द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 2024 निर्धारित तिथि 23 जून रविवार को नियत समय पर ही संपूर्ण दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी।
यह परीक्षा प्रात: 10 से 12 बजे एवं दोपहर 2.15 से 4.15 बजे तक दो सत्रों में प्रदेश के संभाग एवं जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जा रही है। सचिव लोक सेवा आयोग इंदौर ने सोशल मीडिया तथा कुछ अन्य प्रचार माध्यमों पर प्रसारित निराधार भ्रामक खबरों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।
- यह भी पढ़ें : NTPC Recruitment 2024: एनटीपीसी में हो रही असिस्टेंट ऑफिसर्स की भर्ती, जल्द करें आवेदन, यह है आखरी तारीख
इसके साथ ही सोशल मीडिया व अन्य प्रचार माध्यमों से अपेक्षा की है कि परीक्षा की गोपनीयता एवं शुचिता के संबंध में हो रहे भ्रामक समाचारों को संज्ञान में न लें, न ही उन्हें प्रसारित करें।
- यह भी पढ़ें : SBI SO Trade Finance Officer Recruitment 2024 : एसबीआई में ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर बनने का मौका, 150 पदों पर हो रही भर्ती
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com