Betul Crime News : बेटी और दामाद ने ही उतारा था मौत के घाट, अंधे कत्ल का खुलासा

Betul Crime News : मुलताई। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में फरवरी महीने में एक जटिल मामला सामने आया था। यहां मुलताई थाना क्षेत्र में एक ढाबा के पीछे बने बाथरूम में एक जली हुई लाश मिली थी। लाश की शिनाख्त होना तो दूर यह तक पता नहीं चल पा रहा था कि शव महिला का है या पुरूष का।

इन सबके बावजूद पुलिस ने फॉरेंसिक और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर न केवल सैकड़ों किलोमीटर दूर रहने वाले मृतक की पहचान कर ली, बल्कि इस पेचीदे मामले को भी सुलझा लिया है। आज मुलताई टीआई राजेश सातनकर ने इस मामले का खुलासा किया।

टीआई श्री सातनकर ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम चिचंडा के निर्मल गुजरे के बंद पड़े क्रेजी फूड ढाबा के पास 15 फरवरी 2024 को ढाबे के पीछे बने बाथरूम के अंदर एक जली हुई लाश पड़ी हुई मिली थी। लाश इस कदर जली थी कि यह पहचान कर पाना भी मुश्किल था कि वह महिला है या पुरूष है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए मृतक का पीएम भोपाल पैनल से कराया गया। वहां से मृतक के संबंध में दो महत्वपूर्ण बातों की जानकारी मिली। एक तो उसकी उम्र 40 से 60 साल के बीच थी, वहीं उसके बालों की लंबाई 12 सेंटीमीटर तक थी।

विशेष टीम का किया गठन

इधर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर अज्ञात मृतक और आरोपी की पता तलाशी हेतु टीम विशेष गठित की गई थी। टीम द्वारा घटना स्थल के आस- पास के सीसीटीव्ही कैमरे चैक किए गए। इसमें घटना दिनांक को वाहन क्रमांक एमएच-35/एजी-1359 की उपस्थिति संदिग्ध पाई गई।

Betul Crime News : बेटी और दामाद ने ही उतारा था मौत के घाट, अंधे कत्ल का खुलासा
हत्या के आरोपी दामाद और बेटी

इसके नाम रजिस्टर्ड था वाहन

यह वाहन किरण पत्नी पुरषोत्तम कावले निवासी ए-2 अष्टविनायक अपार्टमेंट वार्ड नंबर 11, जैन रिसोर्ट कॉलोनी, तहसील गोरेगांव जिला गोंदिया महाराष्ट्र के नाम रजिस्टर्ड था। इस पर टीम ने वाहन मालिक की जानकारी प्राप्त करने हेतु गोरेगांव जिला गोंदिया पहुँचकर आसपास के लोगों से वाहन मालिक के बारे में पूछताछ की।

पुलिस को मिली यह जानकारी

लोगों द्वारा बताया गया कि वाहन स्वामी किरण कावले का पति पुरषोत्तम कावले म्यूजिक टीचर था। वह बड़े बाल रखता था और बालों में ब्राउन कलर लगाता था। शराब पीने का आदी था। पुरषोत्तम कावले के परिजनों के संबंध में पूछताछ करने पर भाई दिलीप पिता नारायण कावले निवासी बजरंग चौक भण्डारा में रहना बताया।

पत्नी थी अपनी बहन के घर

इसके अलावा मृतक की पत्नी किरण कावले अपनी बहन के घर ग्राम बाघबोड़ी जिला भंडारा में होने की जानकारी मिली। टीम ने भंडारा पहुंचकर पुरषोत्तम कावले के भाई दिलीप एवं पत्नी किरण कावले को मृतक का हुलिया, फोटोग्राफ्स एवं अंगूठी दिखाई। इस पर पत्नि किरण एवं भाई दिलीप ने उक्त मृतक पुरुषोत्तम कावले ही होना बताया।

Betul Crime News : बेटी और दामाद ने ही उतारा था मौत के घाट, अंधे कत्ल का खुलासा
इसी कार से लाया गया था महाराष्ट्र से शव

अक्सर चला जाता था घर से (Betul Crime News)

मृतक की पत्नी किरण कावले से पूछताछ करने पर उसने बताया कि पति पुरषोतम शराब पीने का आदी था। लोगों से उधार पैसे लेता था। लोगों द्वारा पैसे मांगने आने पर बिना बताए फोन बंद कर घर से चले जाता था। विगत 13 फरवरी को वह उसकी लड़की मोनिका बाडबुदे के घर काटोल में थी। उसके पति पुरषोत्तम कावले अपने घर गोरेगांव में थे।

तबीयत खराब होने की सूचना (Betul Crime News)

मृतक ने उन्हें फोन करके बताया था कि उसकी तबीयत खराब है। इस पर वह उन्हें देखने जाने वाली थी। यह देख उसकी बेटी मोनिका बोली कि तुम मत जाओ मैं और पति राहुल दोनों कार से चले जाते हैं और शाम करीब 6 बजे वे कार से गोरेगांव गए थे। वो दूसरे दिन सुबह करीब 5 बजे वापस काटोल आ गये थे।

बेटी ने दी थी यह जानकारी (Betul Crime News)

उनसे पूछने पर बेटी ने बताया कि पापा की तबीयत खराब नहीं है। वे बहुत शराब पी रहे हंै तथा हमें लड़ाई-झगड़ा कर घर से भगा दिया है। कहीं चले जाने का बोल रहे थे। फोन लगाने पर उनका फोन भी नहीं लग रहा था।

मारपीट कर कर दी हत्या (Betul Crime News)

पुलिस ने पूछताछ की तो मृतक की बेटी मोनिका बाड़बुदे और दामाद राहुल बाड़बुदे ने बताया कि वे रात लगभग 10.45 बजे गोरेगांव पंहुचे थे। मृतक पुरषोतम कावले अत्यधिक शराब के नशे में थे। उसके साथ बेटी मोनिका एवं दामाद राहुल बाड़बुदे का विवाद हुआ। जिस पर बेटी-दामाद ने मारपीट कर जान से खत्म कर दिया।

ऐसे लगाया लाश को ठिकाने (Betul Crime News)

इसके बाद मृतक के शव को कार की डिक्की में रखकर काटोल लेकर आए। दूसरे दिन नागपुर-बैतूल हाईवे पर क्रेजी फूड ढाबे के पीछे बने बाथरूम में मृतक पुरषोत्तम के शव को पेट्रोल डालकर जला दिया। मृतक के नंबर पर अंतिम काल भी आरोपी राहुल का ही है।

बेटी-दामाद को किया गिरफ्तार (Betul Crime News)

अंधे कत्ल का खुलासा होने पर पुलिस ने मोनिका पत्नी राहुल बाड़बुदे उम्र 33 साल और राहुल बाड़बुदे पिता नामदेवराव बाड़बुदे उम्र 36 साल निवासी सरोदे लेआउट सावरगांव रोड डोंगरगांव तहसील काटोल जिला नागपुर को गिरफ्तार किया है। आज उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

इनकी रही सराहनीय भूमिका (Betul Crime News)

इस अंधे कत्ल के मामले को सुलझाने में थाना प्रभारी मुलताई निरीक्षक राजेश सातनकर, उप निरीक्षक छत्रपाल धुर्वे, अमित पवार, आरक्षक मोनिका, नरेन्द्र कुशवाह, आरक्षक चालक सेवाराम की मुख्य भूमिका रही।

देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment