⇒ अनिल बेदाग, मुंबई
Breast Cancer Ka Ilaj : फुजीफिल्म इंडिया के हेल्थकेयर डिवीजन ने एनएम मेडिकल मुंबई के साथ कैंसर रोगियों के लिए विशेष पहल की है। इससे ब्रेस्ट कैंसर के रोगियों को बड़ी राहत मिलेगी। इस पहल से न केवल ऐसे रोगियों की जल्द पहचान हो सकेगी, बल्कि उनकी जान भी बचाई जा सकेगी।
यह विशेष पहल है रेडियोलॉजिस्ट और रेडियोग्राफर्स के लिए एफएफडीएम (फुल-फील्ड डिजिटल मैमोग्राफी) तकनीक में एडवांस्ड ट्रेनिंग प्रदान करने के लिए पहली फुजीफिल्म स्किल लैब शुरूआत। इस स्किल लैब के उद्घाटन कार्यक्रम में आठ उम्मीदवारों ने भाग लिया।
ज्यादा प्रभावी हो सकेगी मशीनें
फुजीफिल्म मैमोग्राफी स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम (Fujifilm Mammography Skills Development Program) रेडियोग्राफरों और रेडियोलॉजिस्टों को अपनी स्किल को बढ़ाने और फुजीफिल्म की तकनीकी रूप से एडवांस्ड मैमोग्राफी मशीनों का उपयोग करके अपने मरीजों और ग्राहकों को बेहतर डायग्नोसिस प्रदान करने और ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए डिजाइन किया गया है।
- यह भी पढ़ें : Cancer Patient Diet: कैंसर पीड़ितों के लिए दवाइयों के नियमित सेवन के साथ पोषक आहार भी उतना ही जरुरी
मशीनों की पूरी क्षमता का उपयोग
फुजीफिल्म इंडिया के हेल्थकेयर बिजनेस, एच ओडी और वाइस प्रेसिडेंट चंद्रशेखर सिबल ने कहा, ब्रेस्ट इमेजिंग में काम करने वाले प्रोफेसनल्स के लिए यह स्किल डेवलपमेंट विशेष रूप से तैयार किया गया है। यह स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम फुजीफिल्म द्वारा विकसित तकनीकी रूप से एडवांस्ड मैमोग्राफी मशीनों की सम्पूर्ण क्षमता का इस्तेमाल करने के लिए डिजाइन किया गया है।
बचाई जा सकेगी मरीजों की जान (Breast Cancer Ka Ilaj)
उन्होंने आगे कहा, रेडियोग्राफरों और रेडियोलॉजिस्टों को आवश्यक स्किल और एक्सपर्टीज से लैस करके ब्रेस्ट कैंसर का पता लगाने, डायग्नोसिस करने और मरीज देखभाल पर बेहतर प्रभाव डालने का प्रयास है। इन प्रयासों से ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित मरीज की सेहत में सुधार हो सकता है और उनकी जान बचाई जा सकती है।
हर तबके को समान हेल्थकेयर (Breast Cancer Ka Ilaj)
फुजीफिल्म इंडिया के हेल्थकेयर बिजनेस सलाहकार शुन्सुके होंडा ने कहा कि हम फुजीफिल्म इंडिया में एडवांस्ड तकनीकों को पेश करके, जानकारी प्रदान करेंगे। हम हर एक तबके को एक समान हेल्थकेयर प्रदान करने के हमारे प्रयास में हम उन हेल्थकेयर प्रोफेसनल्स को स्किल प्रदान करते हैं जो ब्रेस्ट कैंसर से लड़ने में सबसे आगे हैं और एक स्वस्थ राष्ट्र बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।
ब्रेस्ट कैंसर के खिलाफ लड़ाई (Breast Cancer Ka Ilaj)
एनएम मेडिकल के डायरेक्टर राहिल शाह ने कहा कि हम फुजीफिल्म इण्डिया के साथ यह साझेदारी करके बहुत खुश हैं। हम साथ मिलकर ब्रेस्ट कैंसर के खिलाफ अपनी लड़ाई में उल्लेखनीय बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम समय रहते बीमारियों का पता लगाने और खतरनाक बीमारियों को कम करने के इस कदम पर आगे बढ़ रहे हैं।
- यह भी पढ़ें : Cancer Ka Sasta Ilaj : कैंसर के लिए भारत की पहली जीन थेरेपी का शुभारंभ, यह दुनिया की सबसे सस्ती थेरेपी
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com