Betul Water Supply : बैतूल। बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे बना रही बंसल कंपनी की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। इसके चलते बुधवार को बैतूल शहर के लोगों को पानी नसीब नहीं हो पाया। इसकी जानकारी मिलने पर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कंपनी के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द सुधार करने की हिदायत दी।
उल्लेखनीय है कि बंसल कंपनी द्वारा फोरलेन स्थित ग्राम दनोरा ब्रिज के पास हाईटेंशन लाइन के लिए और ग्राउंड केबल डालने का काम किया जा रहा है। मशीन द्वारा ड्रिलिंग करते समय पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। इससे बैतूल शहर में पेयजल वितरण का काम नहीं हो सका। इससे शहर के 22 वार्डों के हजारों लोग भरी गर्मी में बुरी तरह से प्रभावित हुए।
इसकी जानकारी मिलने पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने स्पॉट पर पहुंचकर डेमेज पाईप लाईन का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निर्माणकर्ता एजेंसी बंसल कंपनी से ही पाईप लाईन को तुरंत दुरूस्त कराने के निर्देश दिए थे। इस दौरान उनके साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओमपाल सिंह भदौरिया भी उपस्थित थे।
- यह भी पढ़ें : Ladli Bahana Yojana 13th kist : लाड़ली बहनों के लिए अच्छी खबर! इस बार खाते में आएंगे 1500 रुपए!
तो टैंकर से करें पानी सप्लाई
कलेक्टर ने बंसल कंपनी के अधिकारियों एवं नगर पालिका द्वारा दुरुस्ती कार्य को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। यदि उसमें समय लगता है वहां शहरवासियों को पानी के टैंकर आदि से सप्लाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि माचना डैम में भी पानी का अभाव है। इसलिए बैराज से ही पानी की सप्लाई दी जा रही थी।
- यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024 : बल्ले-बल्ले… यहां फ्री में देख सकेंगे टी20 वर्ल्ड कप के मैच, देखें डिटेल…
ड्रिलिंग करते समय फूटा पाइप (Betul Water Supply)
लीकेज की सूचना मिलते ही नगर पालिका ने तुरंत पानी की सप्लाई बंद कर दी। बताया जाता है कि फोरलेन से नीचे की तरफ जमीन के अंदर ड्रिलिंग की जा रही थी। कलेक्टर ने कहा कि ग्रीष्म काल में वैसे ही पानी की बहुत जरूरत होती है। काम को त्वरित गति से पूरा करें। जिससे पेयजल की आपूर्ति निर्बाध जारी की जा सके।
- यह भी पढ़ें : Anant Ambani’s Vantara : अनंत अंबानी के वंतारा ने टॉप हस्तियों के साथ शुरू किया प्रेरक वीडियो अभियान, यह है उद्देश्य
एक मिनट भी न रूके काम (Betul Water Supply)
कंपनी के अधिकारियों को कलेक्टर ने साफ अल्टीमेटम दे दिया है कि कुछ भी हो, सुधार कार्य पूरा होने तक एक मिनट भी काम रुकना नहीं चाहिए। इसके बाद कम्पनी के कर्मचारी मशीनें लेकर मौके पर पहुंचे और सुधार कार्य शुरू करवाया। इधर नपा के सब इंजीनियर ब्रजेश खानुरकर ने बताया कि कोशिश है कि आज रात तक सुधार कार्य पूर्ण करवा लिया जाएगा।
खेतों में बह गया पानी
पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होते ही एनीकेट तक आने वाला हजारों लीटर पानी तेज प्रवाह के साथ खेतों में चला गया। सूचना मिलते ही ताप्ती बैराज से पानी की सप्लाई बंद करवाई गई। बुधवार को लोग पानी सप्लाई का इंतजार कर ही रहे थे कि जानकारी मिली कि शहर के लोगों को आज पानी सप्लाई नहीं हो पाएगी।
- यह भी पढ़ें : Betul Collector Action : एक्शन मोड में कलेक्टर, पहुंचे बस स्टैंड, हटवाया अतिक्रमण, होटल का शटर डाउन
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com